प्राध्यापक और कोच प्रतियोगी परीक्षा
भीलवाड़ा शहर में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्राध्यापक और कोच प्रतियोगी परीक्षा मंगलवार को हुई। भूगोल विषय की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पहली पारी में हुई। इसमें कुल 1055 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 791 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 264 अनुपस्थित रहे। अंग्रेजी विषय की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक दूसरी पारी में हुई। इसमें 846 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 608 उपस्थित रहे, जबकि 238 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पारी में 74.98 प्रतिशत और दूसरी पारी में 71.87 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
भूगोल की परीक्षा 3 केंद्रों पर और अंग्रेजी की परीक्षा 2 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जमा होने लगी थी। सभी अभ्यर्थियों की गहन तलाशी के बाद ही उन्हें केंद्रों में प्रवेश दिया गया।