भीलवाड़ा

Rajasthan: जागरण में नृत्य करते महिला को आया हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाते समय मौत

पारोली कस्बे में तेजाजी महाराज के स्थान पर आयोजित रात्रि जागरण के दौरान नृत्य करती महिला को अचानक हार्ट अटैक आ गया।

less than 1 minute read
फोटो पत्रिका नेटवर्क

भीलवाड़ा। पारोली कस्बे में तेजाजी महाराज के स्थान पर आयोजित रात्रि जागरण के दौरान नृत्य करती महिला को अचानक हार्ट अटैक आ गया। 39 वर्षीय जमना देवी बेसुध होकर गिर पड़ीं। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जमना देवी रैगर बस्ती की रहने वाली थीं। परिजनों का कहना है कि जमना पूरी तरह स्वस्थ थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और मोहल्ले में मातम छा गया। जमना के दो पुत्र फूलचंद और अंकित हैं।

ये भी पढ़ें

Alwar : DRDO के जॉइंट डायरेक्टर की अचानक मौत, 2 दिन पहले हुई थी शादी, सदमे में परिजन, बेसुध हुई पत्नी

पारोली सामुदायिक चिकित्सालय प्रभारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि महिला को अस्पताल लाया गया, लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। संभवत: यह कार्डियक अटैक के कारण हुआ। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले लिया।

हाल ही में आए ऐसे मामले

बेटे की शादी की खुशी में नाच रहे पिता की मौत

19 नवंबर को बीकानेर की बंगलानगर कॉलोनी में बेटे की शादी की खुशी में नाच रहे पिता की अचानक मौत हो गई थी। बेटे की शादी के चलते घर में नाच-गाना चल रहा था। महिलाएं मंगलगीत गा रहीं थी। इसी दौरान पूनमचंद प्रजापत की नाचते-नाचते मौत हो गई।

DRDO अधिकारी की मौत

हाल ही में अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में डीआरडीओ के जॉइंट डायरेक्टर आदित्य वर्मा (31 वर्ष) की अचानक मौत हो गई थी। दो दिन पहले ही आदित्य की शादी हुई थी।

Updated on:
01 Dec 2025 02:17 pm
Published on:
01 Dec 2025 02:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर