एमएलवी कॉलेज में सत्र 2025-26 बीबीए फर्स्ट सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
भीलवाड़ा के एमएलवी कॉलेज में सत्र 2025-26 बीबीए फर्स्ट सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 3 जुलाई है। कॉलेज के नोडल अधिकारी कमोद मीणा ने बताया कि पूर्व में बीबीए प्रवेश प्रक्रिया को संशोधित कर केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिए जाने के कारण प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। आयुक्तालय ने अब केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया को निरस्त कर सत्र 2025-26 में पहले की तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से मेरिट आधारित छात्रों को प्रवेश देने के आदेश जारी किए हैं। 5 जुलाई तक प्राप्त आवेदन पत्रों का सत्यापन, 7 जुलाई को पहली वरियता सूची का प्रकाशन, 7 से 11 जुलाई तक छात्र-छात्राओं के दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराना होगा। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 14 जुलाई को किया जाएगा।