शैक्षणिक सत्र 2025-26: कॉलेजों में रिक्त सीटों को भरने के लिए तीसरी बार बढी तिथि
सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि में एक बार फिर से बढ़ाई गई है। अब आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 जून से बढ़ाकर 3 जुलाई तक कर दी है। इससे पहले दो बार इसकी तिथि बढ़ाई गई थी। माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के नोडिल प्रभारी कमोद मीणा ने बताया कि आवेदन 3 जुलाई तक किए जा सकेंगे। जबकि 5 जुलाई को कॉलेजों में आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद 7 जुलाई को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन और 11 जुलाई विद्यार्थी कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करवा सकते हैं। 14 जुलाई को प्रवेश लेने वाले छात्रों की प्रथम सूची जारी की जाएगी। 15 जुलाई को वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन होगा। जबकि 16 जुलाई से अध्ययन का कार्य शुरू होगा।
कला संकाय की 1400 सीटों के मुकाबले 3111 आवेदन
मीणा ने बताया कि कॉलेज में आर्ट्स की 1400 सीटों पर 3111 फॉर्म आए हैं। इसी तरह से साइंस बायो में 264 सीट पर 576 आवेदन आ चुके हैं। जबकि मैथ्स में 264 सीटों पर 230 और कॉमर्स में 1200 सीटों पर केवल 704 आवेदन ही आए हैं। इस साल 12वीं आर्ट्स में सीबीएसई और आरबीएसई के लगभग 18 हजार छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इनमें से आरबीएसई से करीब 10 हजार विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे में कटऑफ 90 प्रतिशत से ऊपर जाने की संभावना है।
बीबीए के लिए अलग से होगा कार्यक्रम जारी
कॉमर्स कॉलेज में संचालित बीबीए पाठ्यक्रम के लिए अलग से कार्यक्रम जारी होगा। इसकी केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया होगी। इसके संबंध में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर की ओर से कॉमर्स कॉलेजों के प्राचार्यों को एक पत्र जारी किया है। इसमें जानकारी दी गई है कि बीबीए संकाय में प्रवेश प्रक्रिया सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेस की ओर से केन्द्रीकृत प्रवेश माध्यम से की जानी है। इसके लिए 12 विश्वविद्यालयों के तहत संचालित कॉलेजों का विवरण मांगा है।
सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सरोज मेहता ने बताया कि महाविद्यालय में कला, वाणिज्य,विज्ञान एवं गृह विज्ञान संकाय चलाए जा रहे हैं। महाविद्यालय में कला संकाय में 900, वाणिज्य संख्या में 500, प्राणी विज्ञान में 176, गणित में 88 तथा गृह विज्ञान में 88 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय हमीरगढ़, के लिए 200 सीट तथा कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर की 200 सीटों पर कला संकाय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है।