खातेदारों की व्यथा सुनने वाला कोई नहीं
bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के करेड़ा क्षेत्र के गोवर्धनपुरा गांव में एक खातेदारी जमीन पर पिछले दो साल से अवैध खनन हो रहा है। यहां से ग्रेनाइट निकाल कर बेचा जा रहा है। मजेदार बात यह कि खातेदार सभी अधिकारियों के चक्कर कांट कर परेशान हो चुका है, लेकिन उसकी पीड़ा को सुनने वाला कोई नहीं है। खातेदार दशरथ रेगर ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहा है। उसकी जमीन पर एक अन्य लीज धारक अवैध रूप से ग्रेनाइट निकाल रहा है। अवैध खनन की शिकायत दशरथ ने करेड़ा के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार समेत जिला कलक्टर को कर चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दशरथ ने बताया कि खातेदारी जमीन की पत्थरगढ़ी कराने के लिए भी तहसील कार्यालय में आवेदन कर रखा है, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हो रही है।