भीलवाड़ा

Bhilwara news : लीज अवधि 1 अप्रेल को पूरी, बदनोर की पहाड़ी में खनन बंद

- खनिज विभाग ने 69 क्वारी लाइसेंस को लिया अपने कब्जे में - अरावली पर्वतमाला क्षेत्र में आ रही खदानें

less than 1 minute read
Apr 04, 2025
Lease period completed on 1 April, mining stopped in Badnor hill

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के बदनोर क्षेत्र के शीतला का चौड़ा व बिकरियां में स्थित पट्टी कातला के करीब 69 क्वारी लाइसेंस की अवधि 31 मार्च को समाप्त होने के साथ एक अप्रेल से खदानों में खनन कार्य बंद हो गया है। खनन अवधि समाप्त होने पर खनिज विभाग ने इन क्वारी लाइसेंस को अपने अधीन ले लिया है।

खनिज विभाग के अनुसार क्वारी लाइसेंस में खनन अवधि 31 मार्च 2025 तक थी। अवधि समाप्त हो गई। इसके बाद खनन विभाग ने इसको अपने अधीन ले लिया। इसके चलते खनन कार्य थम गया। दरअसल अरावली पहाड़ी क्षेत्र में पांच दशक से पहले से खनन कार्य होता था। क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पर्वत श्रृंखला क्षेत्र की क्वारी लाइसेंस में खनन पर रोक लगा दी थी। इन क्वारी लाइसेंस की अवधि बढ़ाने या नहीं बढ़ाने का फैसला सरकार के स्तर पर होगा। हालांकि इसके लिए खान विभाग ने राशि भी जमा कर ली है। विभाग के अनुसार जिन लीजों की समयावधि खत्म हुई है उनकी संख्या देशभर में हजारों के करीब है। मेजर मिनरल खदानों की केंद्र सरकार नीलामी कर रही है। लेकिन माइनर मिनरल वाली लीजों के लिए राज्य सरकार को फैसला करना है। इन क्वारी लाइसेंस की खनन अवधि बढ़ने या नहीं बढ़ने का फैसला सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन अरावली पर्वत श्रृंखला में है या नहीं है, तथा खनन संबंधी उपयुक्त है या नहीं इसका निर्णय राज्य सरकार को करना है। अरावली पर्वतमाला भीलवाड़ा ज़िले के बदनोर में दिखती है। अरावली पर्वतमाला क्षेत्र में बरसात के दिनों में माउंट आबू जैसा नज़ारा दिखाई देता है।

Published on:
04 Apr 2025 10:20 am
Also Read
View All

अगली खबर