51 केंद्रों पर चल रही परीक्षा, 750 सीसीटीवी लगें, सरकारी कर्मचारी संभालेंगे केन्द्र, परीक्षार्थियों को बतानी होगी पहचान, पहले दिन देंगे 27,120 अभ्यर्थी परीक्षा
Bhilwara news : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार से शुरू हो रही रीट परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग ने सुरक्षा घेरे को मजबूत किया है। शहर व आस-पास क्षेत्र मेंके कुल 51 परीक्षा सेंटर बनाए गए है। इन सेंटरों पर 594 परीक्षा कक्ष बनाए गए है। परीक्षा सेंटर पर 750 सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा 2190 अधिकारी व कर्मचारी लगाए गए है। नकल को रोकने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर अन्य स्कूल के शिक्षकों को लगाया गया है। महिला शिक्षकों को भीलवाड़ा शहर से दूर भेजा गया है।
नकल रोकने के लिए यह खास इंतजाम
रीट परीक्षा में पेपर लीक व फर्जीवाड़े को रोकने के लिए व्यापक व्यवस्था होगी। हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच व बॉयोमेट्रिक हाजरी के अलावा परीक्षा केंद्र पर पहली बार परीक्षार्थियों का फेस रेकग्निशन होगा। परीक्षार्थियों का चेहरा आवेदन पत्र में लगे फोटो से मेल खाने पर ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। केंद्र पर परीक्षा स्टाफ के लिए भी मोबाइल प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा में केवल केंद्राधीक्षक के पास ही मोबाइल रहेगा, वे भी की-पैड वाला मोबाइल ही रख सकेंगे।
हर कक्ष में सीसीटीवी
नकल को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर 1, परीक्षा अधीक्षक तथा परीक्षा सामग्री कक्ष पर 1, बरामदे में 1-1, हर परीक्षा कक्ष में 1-1 कैमरा लगाया गया है। 51 परीक्षा केंद्र पर कुल 750 सीसीटीवी लगाए गए है। इसके अलावा परीक्षार्थियों का फेस रेकग्निशन मशीन लगाई गई है।
वीक्षकों से लिखवाया, मेरा कोई रिश्तेदार इस सेंटर पर नहीं
नकल रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी गाइडलाइन की पालना कराई जा रही है। वीक्षकों से प्रशिक्षण के बाद यह भी लिखवाया गया कि मेरा कोई रिश्तेदार इस सेंटर पर शामिल नहीं है। वहीं वीक्षकों के सामने बैठक व्यवस्था कराई गई। परीक्षा में वीक्षकों से लेकर केंद्राधीक्षक सहित अन्य स्टाफ सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया है। जहां परीक्षा हो रही है वहां दो दिन का अवकाश रहेगा।
पांचवा विकल्प होगा भरना
रीट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में संशय बना हुआ है कि निगेटिव मार्किंग हो सकती है। जबकि बोर्ड की ओर से निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। लेकिन पांचवा विकल्प जरूर भरना होगा। यदि कोई परीक्षार्थी कोई सवाल हल नहीं करता है तो पांचवा विकल्प भरना होगा। ऐसा नहीं करने पर निगेटिव मार्किंग हो सकती है।
अंदर व बाहर रहेगी नजर
परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाने के बाद भी हर केंद्र के बाहर व अंदर नजर रखने के लिए अलग से वीक्षक लगाए गए है। इनका काम परीक्षा समय के दौरान चारों तरफ नजर रखना होगा। कोई भी आपत्ति जनक स्थिति नजर आने पर अधिकारियों को सूचना देनी होगी।
इनकी लगाई ड्यूटी
परीक्षा के लिए 51 केंद्र अधीक्षक, 51 अतिरिक्त केंद्र अधीक्षक, 51 पर्यवेक्षक , 5 एरिया अधिकारी, 10 जोनल अधिकारी, 54 पेपर कॉर्डिनेटर, 17 फ्लाइंग कम ओएमआर कॉर्डिनेटर, 1188 निरीक्षक, 51 फील्ड सुपरवाइजर, 151 सुपरवाइजर इंटरनल फ्लाइंग, 156 एलडीसी तथा 404 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लगाया गया है। इन सबके फोटो पहचान पत्र नोडल अधिकारी जारी करेंगे। परीक्षा के समय केंद्र पर कोई भी अधिकारी एवं कार्मिक बिना फोटोयुक्त पहचान पत्र के नहीं रह सकेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। सुबह की पारी में सुबह 9 बजे एवं दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे गेट बंद कर किया जाएगा।
फैक्ट फाइल....