वाहन को सड़क के बीचों-बीच खड़े कर देते
Bhilwara news : भीलवाड़ा की अ श्रेणी की कृषि उपज मंडी में वाहन चालकों की मनमानी से किसानों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रक, ट्रेलर, ट्रैक्टर ट्रोली, पिकअप समेत अन्य वाहन में किसान अपनी उपज लेकर आ रहे हैं। लेकिन वाहन चालक कृषि जिंस को खाली करने के लिए वाहन को सड़क के बीचों-बीच खड़े कर देते है। कई स्थानों पर बीच राह में भी अन्न के ढेर लगे हुए है। इस संबंध में मंडी सचिव को भी कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन व्यापारियों व वाहन चालकों की मनमानी के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यह नजारा बुधवार को भी मंडी में देखने को मिला। मंडी में हर तरफ आडे-तिरछे वाहन खड़े थे। इससे आने- जाने के रास्ते अवरूद्ध हो गए। अन्य वाहन चालकों के साथ ग्राहकों को भी परेशानी हुई। यहां तक की पैदल तक निकलना मुश्किल हो रहा था।