जिला परिषद में भाजपा के 24 व कांग्रेस के 13 सदस्य
निकायों के चुनाव नवम्बर-दिसम्बर में होने जा रहे हैं। इनके साथ जिला परिषद के चुनाव भी कराने की तैयारी चल रही है। इस प्रक्रिया के आधार पर राजनीतिक दल अपनी तैयारियां कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने एक राज्य, एक चुनाव की घोषणा की है। उसी के तहत निकायों के चुनाव एक साथ नवम्बर-दिसम्बर में कराने की तैयारी है। सरकार ने नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिकाओं में प्रशासक लगाए हैं। साथ ही सरपंचों का कार्यकाल भी पूरा हो गया है। वहां भी प्रशासक बनाए हैं। जिला परिषद का कार्यकाल इस साल पूरा हो जाएगा। वहीं प्रदेश की कुछ जिला परिषदों में सरकार एक साल का कार्यकाल कम कर जिला परिषदों में बोर्ड का नए सिरे से गठन निकायों के साथ ही करा सकती है। वही प्रदेश के अन्य नए जिलों में भी परिषदों के गठन के बाद पहला चुनाव होगा।
भीलवाड़ा जिला परिषद के 37 वार्ड हैं। अभी भाजपा की जिला प्रमुख है। लेकिन भाजपा के सदस्य इन साढे चार साल के कार्यकाल से संतुष्ट नहीं हैं। बोर्ड में भाजपा के 24 व कांग्रेस के 13 जिला परिषद सदस्य हैं। लेकिन कांग्रेस के सदस्य कभी भी जिला परिषद की बैठक में सक्रिय नजर नहीं आए। कई ऐसे सदस्य भी हैं जिन्होंने अब तक के कार्यकाल में एक या दो बार ही बैठक में हिस्सा लिया है। हालांकि अब कांग्रेस व भाजपा के जिला पदाधिकारी चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। यदि नवम्बर में चुनाव होता है तो फिर नगर निगम, नगर पालिका, व जिला परिषद में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।