भीलवाड़ा की ‘धड़कन’ और ‘हुनर’ का संगम: 21 से सजेगा ‘भीलवाड़ा टेक्सटाइल एण्ड हैंडीक्राफ्ट मेला’
Also Read
View All
- शिक्षा मंत्री दिलावर ने जहाजपुर से जारी किया परिणाम
कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जहाजपुर से वीसी के माध्यम से बटन दबाकर जारी किया। यह पहला मौका है जब किसी बोर्ड परीक्षा का परिणाम भीलवाड़ा से जारी हुआ। परिणाम में भीलवाड़ा प्रदेश में नौवे स्थान पर रहा है। परिणाम 98.08 प्रतिशत रहा है। इसमें छात्रों का 97.95 प्रतिशत, जबकि छात्राओं का परिणाम 98.21 प्रतिशत रहा है, जो छात्रों से 0.26 प्रतिशत अधिक है। 905 छात्र पूरक है। इसमें 506 छात्र तथा 399 छात्राएं है।
भीलवाड़ा जिले की स्थिति
ग्रेड के आधार पर परिणाम