भीलवाड़ा

पांचवी बोर्ड में भी बेटियों ने फहराया परचम, परिणाम में भीलवाड़ा प्रदेश में नौवे स्थान पर

- शिक्षा मंत्री दिलावर ने जहाजपुर से जारी किया परिणाम

less than 1 minute read
May 31, 2025
Girls also hoisted the flag in the fifth board, Bhilwara ranked ninth in the state in the result

कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जहाजपुर से वीसी के माध्यम से बटन दबाकर जारी किया। यह पहला मौका है जब किसी बोर्ड परीक्षा का परिणाम भीलवाड़ा से जारी हुआ। परिणाम में भीलवाड़ा प्रदेश में नौवे स्थान पर रहा है। परिणाम 98.08 प्रतिशत रहा है। इसमें छात्रों का 97.95 प्रतिशत, जबकि छात्राओं का परिणाम 98.21 प्रतिशत रहा है, जो छात्रों से 0.26 प्रतिशत अधिक है। 905 छात्र पूरक है। इसमें 506 छात्र तथा 399 छात्राएं है।

भीलवाड़ा जिले की स्थिति

  • 47033 कुल विद्यार्थी ने परीक्षा दी
  • 24719 छात्र
  • 22314 छात्राएं
  • 24213 छात्र पास हुए जो 97.95 प्रतिशत
  • 21915 छात्राएं पास हुई जो 98.21 प्रतिशत
  • 46128 कुल विद्यार्थी पास हुए जो 98.08 प्रतिशत

ग्रेड के आधार पर परिणाम

  • 19930 छात्र ए ग्रेड
  • 24881 छात्र बी ग्रेड
  • 1317 छात्र सी ग्रेड
  • 905 छात्र ई ग्रेड पूरक
Published on:
31 May 2025 08:33 am
Also Read
View All

अगली खबर