- 6 जुलाई के बाद रिक्त सीटों के लिए पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर प्रवेश - लॉटरी की अनिवार्यता को किया समाप्त
राज्य सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अब दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब इन स्कूलों में हिंदी माध्यम की तर्ज पर पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान दाखिला लिया जा सकेगा। पहले जहां लॉटरी की अनिवार्यता थी, अब उसे समाप्त कर दी है। 6 जुलाई के बाद जो सीटें रिक्त रहेंगी, उन पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीधा प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को केवल हिंदी माध्यम स्कूलों की अंतिम तिथि तक ही दाखिले की अनुमति दी जाएगी।
कभी भी आवेदन कर सकते
इस साल 3,737 स्कूलों ने लॉटरी प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इसमें 50,657 छात्रों ने 78,205 स्कूल विकल्प भरे। लॉटरी से चयनित छात्रों को 25 जून तक रिपोर्टिंग करनी थी। अब जो सीटें खाली रह गई हैं, उन पर पूरे शैक्षणिक सत्र में कभी भी आवेदन किया जा सकेगा। यह प्रक्रिया अब उन छात्रों को मौका देगी, जो किसी कारण आवेदन नहीं कर पाए थे।
कभी भी आवेदन किया जा सकेगा
शिक्षा विभाग ने यह निर्णय कम आवेदन और बड़ी संख्या में खाली सीटों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इससे स्कूलों की रिक्त सीटें भरना आसान होगा और अधिक बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा इन विद्यालयों में संचालित पूर्व प्राथमिक बाल वाटिका कक्षाओं में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए अभिभावकों व विद्यार्थियों से 15 जून तक शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरवाए थे। प्राप्त आवेदनों के संबंध में 17 जून को ऑनलाइन लॉटरी निकाली। लॉटरी उपरांत चयनित विद्यार्थियों को संबंधित विद्यालय में 5 जुलाई तक प्रवेश लेना है। जिले में कुल 98 स्कूल संचालित है। इनमें से अधिकांश में कई सीटें रिक्त रह गई है। शहर की दस से अधिक स्कूलों में कुछ कक्षाओं में एक भी आवेदन नहीं आए। जबकि तीन ऐसे स्कूल है जहां सीटों से अधिक आवेदन आए है। इनमें लेबर कॉलोनी, पुलिस लाइन और बापूनगर अंग्रेजी माध्यम स्कूल शामिल है। लेबर कॉलोनी स्कूल में नर्सरी और 11वीं क्लास में ही सीटें रिक्त है।
जिले में 98 स्कूलें संचालित
जिले में कुल 98 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल है। इनमें बिजौलिया, बदनोर, बनेड़ा में 2-2, कोटड़ी, मांडल, शाहपुरा में 4-4, मांडलगढ़ 5, रायपुर, हुरड़ा व आसींद में 6-6, सहाड़ा 11, जहाजपुर 13 तथा सुवाणा ब्लॉक में सबसे ज्यादा 29 स्कूलें शामिल है।