- भक्तों के लिए 120 फीट लंबी गुफा में सजेगा माता वैष्णाेदेवी का दरबार
Bhilwara news : नवरात्र व नव संवत्सर पर्व भक्तों के लिए खास रहने वाली है। नवरात्र महाेत्सव में संकट माेचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी की पहल पर हरिशेवा धाम में महंत हंसाराम के सानिध्य में विशेष आयोजन होगा। नवरात्र में 9 दिन तक 5100 अखंड दीपक जलाए जाएंगे। इनके लिए 800 टीन तेल खर्च होगा। दीपक दर्शन के लिए 120 लंबी फीट गुफा में माता वैष्णाेदेवी का दरबार सजेगा। तेल के टीन रविवार को हरिशेवा धाम पहुंच गए। महंत बाबूगिरी ने बताया कि 25 पंडित रात-दिन दीपक की देखरेख करेंगे। भक्तगण नवरात्र में सुख-समृद्धि के लिए अपने नाम का दीपक जला सकते हैं। दीपक रुई के बजाय लच्छे की बाती रखकर प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। 21 पंडिताें की ओर से नाै दिन तक दुर्गा सप्तशती पाठ करेंगे। नवरात्र के पहले दिन सुबह हरिशेवा धाम स्थित पंडाल में विराजी मां वैष्णाेदेवी के समक्ष संत-महात्माओ मंत्रोच्चार के बीच दाेपहर 12.15 बजे घट स्थापना के साथ 5100 दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। दिल्ली व आगरा के कलाकार गुफा व मां वैष्णाेदेवी का दरबार सजाएंगे। नवरात्र के आखिरी दिन पूर्णाहुति पर मां वैष्णाेदेवी के दरबार में 1100 कन्याओं का पूजन व भाेजन कराकर दक्षिणा दी जाएगी। पूर्णाहुति से पहले एक कुंडीय हवन में पंडिताें के मंत्राेच्चारण के बीच 21 जाेड़ें आहुतियां देंगे।