Bus Overturned On Ajmer National Highway: घायल लोग मदद को चीखने लगे। आसपास से लोग व अन्य वाहन में सवार लोग आए। जैसे-तैसे घायलों को बस से बाहर निकाला।
Road Accident: अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह धूलखेड़ा ओवरब्रिज पर तीर्थयात्रियों की निजी बस पलट गई। बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार 47 में से 32 यात्रियों के चोट आई। इनमें गंभीर चोट लगने पर 23 जनों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यूपी के झांसी से 12 दिसंबर को 47 श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर निकले। उज्जैन महाकाल के दर्शन कर पुष्कर जा रहे थे कि सोमवार सुबह पांच बजे उनकी बस धूलखेड़ा ओवरब्रिज पर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
ये भी पढ़ें
इसका कारण संभवतया चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। बस में हाहाकार मच गया। घायल लोग मदद को चीखने लगे। आसपास से लोग व अन्य वाहन में सवार लोग आए। जैसे-तैसे घायलों को बस से बाहर निकाला। बस को पुष्कर से खाटूश्याम व मथुरा जाना था। मांडल पुलिस ने भीलवाड़ा, भगवानपुरा, मांडल की एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मांडल व भीलवाड़ा के एमजीएच में भर्ती कराया । पुलिस उपाधीक्षक मेघा गोयल ने बताया कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा दी। शाम को सभी 23 घायलों को छुट्टी दे दी गई। अन्य बस से इनको गन्तव्य रवाना किया।
घटना में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सुमन लुहार (55 ), टीकमगढ़ जिले की मुन्नी कुशवाह (72),राजकुमारी साहू (62) , विद्या देवी वाल्मीकि (55) , महेश शर्मा ( 71) ,सुधा देवी साहू (70) पूरण कुशवाह (74), ममता विश्वकर्मा (43) रमोह जिले की अनिता पटवा (48), मुन्ना पटवा (58) व स्नेहलता सेन (54) रायसेन जिले के अंशिका पटवा (19), नर्सिंगपुर जिले के जीवण लाल (66) व यूपी के झांसी की कपूरी लुहार (70) , शीतल प्रसाद साहू (70), वनमाली साहू (65), हरिमोहन कुशवाह (39) , मीना गुप्ता (57), गौरीशंकर गुप्ता (64), मीरा देवी गुप्ता (55), ममता गुप्ता (50) , दमयन्ती देवी (61) व ललितपुर जिले के महीप सिंह (76) घायल हुए।