7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पतंग खरीद कर लौट रहे दोस्तों को कंटेनर ने मारी जबरदस्त टक्कर, 1 की मौत 2 गंभीर घायल

Bundi News: हाइवे एम्बुलेंस घायलों को कोटा अस्पताल लेकर गई और डाबी थाना पुलिस मृतक युवक के शव को डाबी अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Road Accident: बूंदी ने डाबी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर खड़ीपुर के पास कंटेनर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर घायल हो गए।

सोमवार शाम डाबी निवासी चन्दन सेन (17) व अनिल सेन (20) पुत्र दिनेश सेन, भांजा अजमेर निवासी दीपक सेन (22) पुत्र प्रकाश सेन पतंग खरीदने कोटा गए थे। पतंग खरीदकर वापस डाबी लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर खड़ीपुर के पास पीछे से आ रहे कंटेनर चालक ने कंटेनर लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें : पूर्वानुमान: मकर संक्रांति पर ये रहेगी हवा की रफ्तार, मौसम के लिए भी आ गया 7 जिलों में ALERT

दुर्घटना में चंदन सेन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनिल सेन व दीपक सेन गंभीर घायल हो गए। सूचना पर डाबी थाना पुलिस व हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हाइवे एम्बुलेंस घायलों को कोटा अस्पताल लेकर गई और डाबी थाना पुलिस मृतक युवक के शव को डाबी अस्पताल लेकर आई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

दुर्घटना में युवक ने दम तोड़ा

यह भी पढ़ें : 1 घंटे एक्टिव पतंगबाजी से 100 कैलोरी बर्न, बढ़ जाता है खुशी के हार्मोन एंडोर्फिन का स्तर

खटकड़ देई थाना क्षेत्र के पीपल्या गांव मे चरनोट पर सडक दुर्घटना में मृत युवक का सोमवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देई में पोस्टमार्टम हुआ। जानकारी अनुसार रविवार रात्रि साढ़े आठ बजे जावरा खटकड़ निवासी मनोज मीणा (27) पुत्र गोरीशंकर व कालामाल निवासी दीपू मीना (22) पुत्र मोतीलाल मीणा मोटरसाइकिल से जावरा जा रहे थे।

रास्ते में चरनोट के पास आगे चल रहे ट्रक के ब्रेक मारने पर मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई। इससे दोनों घायल हो गए।घायलों को 108 एम्बुलेंस से लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे। जहां पर मनोज को मृत घोषित कर दिया ओर घायल दीपू मीना का उपचार किया गया। पुलिसकर्मी गोपाल ने बताया कि रिपोर्ट सौंपने पर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।