
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan Weather Update: राजधानी में मकर संक्रांति को मौसम साफ रहेगा। सुबह और शाम हल्के कोहरे का प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन दोपहर में धूप खिलेगी। मौसम केंद्र के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सुबह और शाम हवा की रफ्तार कम होगी लेकिन दोपहर को हवा गति पकड़ेगी। इस दौरान हवा तीन से छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी।
जयपुर में पतंगबाजी के लिए उत्तर पूर्वी हवाएं साथ देंगी लेकिन शाम होने के साथ ही हवा की गति धीमी हो जाएगी। दिन में मौसम सुहाना रहेगा।
मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 15 जनवरी को हल्की बारिश की आशंका है। इधर, राजधानी में सोमवार को रात का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र ने मंगलवार को सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
15 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अलवर, भरतपुर, बूंदी और धौलपुर में ओलावृष्टि-मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
वहीं येलो अलर्ट देते हुए अजमेर, बारां, दौसा, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
Published on:
14 Jan 2025 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
