8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 घंटे एक्टिव पतंगबाजी से 100 कैलोरी बर्न, बढ़ जाता है खुशी के हार्मोन एंडोर्फिन का स्तर

Benefits of Kite Flying: पतंगबाजी के समय आंखों को विभिन्न दिशाओं में देखने की आवश्यकता होती है, जिससे आंखों की मांसपेशियों का व्यायाम होता है। यह उन्हें अधिक लचीला और स्वस्थ रख सकता है।

2 min read
Google source verification

विकास जैन
मकर संक्रांति पर्व मंगलवार को पतंगबाजी का दिन भी है। पतंगबाजी केवल एक मनोरंजन और खेल नहीं है बल्कि यह हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। विशेषज्ञों के अनुसार एक घंटे की एक्टिव पतंगबाजी से करीब 100 कैलोरी बर्न की जा सकती है, जो इसे एक बेहतरीन व्यायाम विकल्प बनाती है। पतंगबाजी के दौरान खुशी के हार्मोन एंडोर्फिन का स्तर बढ़ता है। पतंगबाजी के दौरान दौड़ना, पेंच लड़ाने को मांझा खींचना आदि से शरीर में योग जैसी क्रियाएं स्वत: हो जाती हैं। हृदय की धड़कन बढ़ती है और रक्त संचार बेहतर होता है। यह प्रक्रिया एंजाइना जैसी हृदय संबंधी समस्याओं को कम करने में मदद कर सकती है।

विटामिटन-डी और फोकस बढ़ता है


चिकित्सकों के अनुसार प्राकृतिक रोशनी में होने वाली पतंगबाजी के कारण प्रकाश आंखों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है और विटामिन-डी के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकता है। पतंगबाजी के समय आंखों को विभिन्न दिशाओं में देखने की आवश्यकता होती है, जिससे आंखों की मांसपेशियों का व्यायाम होता है। यह उन्हें अधिक लचीला और स्वस्थ रख सकता है। आंखों और मन के एक जगह केंद्रित होने से फोकसिंग क्षमता में सुधार हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Weather Forecast : राजस्थान में 15 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, चार जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

बच्चों-युवाओं के लिए बेहतरीन गतिविधि


जब हम पतंग को उड़ाते हैं तो यह हमें तनाव से राहत दिलाने में मदद करता है। प्रकृति के साथ जुड़ने और खुली हवा में रहने से मानसिक स्थिति में सुधार होता है। बच्चों और युवाओं के लिए पतंगबाजी एक बेहतरीन आउटडोर गतिविधि है। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि सामूहिकता के कारण बच्चे टीम वर्क और सहयोग की भावना को समझते हैं।

डॉ.अखिलेश जैन, मनोरोग विशेषज्ञ

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: पंजाब का पानी राजस्थान को दे रहा हेपेटाइटिस-पित्ताशय का कैंसर, शोध में चौंकाने वाला खुलासा

जितनी अधिक पतंगबाजी, उतना ही फायदा


पतंगबाजी एक पारिवारिक गतिविधि बन है, जिसमें बच्चे-बड़े सभी शामिल होते हैं। एक घंटे की एक्टिव पतंगबाजी 100 कैलोरी बर्न कर सकती है। हम जितनी अधिक देर पतंगबाजी करेंगे, उतनी ही अधिक कैलोरी बर्न होगी। हां, लेकिन इसे अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार ही करना चाहिए। इसकी क्रियाएं योग जैसी होती हैं और इससे खुशियों के हार्मोन एंडोर्फिन का स्तर बढ़ता है।

डॉ.जी.एल.शर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ

पतंगबाजी से आंखों को कोई नुकसान नहीं होता। बस पतंगबाजी के समय सूरज की रोशनी पर सीधे नहीं देखना चाहिए।
डॉ.विशाल अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ