अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा (एडीपीसी) भीलवाड़ा
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा (एडीपीसी) भीलवाड़ा ने जिले के 8 सीबीईओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इन पर छात्रों के अध्ययन के लिए किसी शिक्षक की कमी न हो इसके लिए सरकार की ओर से 68.32 लाख खा बजट जारी किया था, लेकिन 39.55 लाख का बजट का उपयोग ही नहीं करने का आरोप है।
एडीपीसी कल्पना शर्मा की ओर से जारी नोटिस के अनुसार शिक्षा विभाग के राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से सत्र 2023- 24 में कक्षा 9, 10, 11 और 12 के उन विद्यालयों में जहां विषय अध्यापक के पद रिक्त होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान न हो इसके लिए उपचारात्मक शिक्षण योजना लागू कर रखी है। इसके तहत प्रति घंटा अध्ययन के हिसाब से उन्हें भुगतान विभाग की ओर से किया जाता है। इसके लिए सरकार हर जिलों को बजट का आवंटन करती है। लेकिन भीलवाड़ा जिले में विभाग के बदनोर, बिजौलिया, हुरडा, जहाजपुर, कोटडी, मांडल, मांडलगढ़ और सुवाणा ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने अपने ब्लॉक में इस आवंटित राशि का उपयोग नहीं किया। सरकार की ओर से राशि देने के बाद भी इन ब्लॉक की स्कूलों में विद्यार्थियों के भविष्य पर ध्यान नहीं दिया गया। शर्मा ने नोटिस के माध्यम से सभी से 30 जून तक जवाब मांगा है।