भीलवाड़ा

राजस्थान में लव जिहाद पर भड़के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहा- कोई छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं

Bageshwar Dham: उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बने ताकि उनको अधिक अधिकार मिल सके। अन्य देशों से हिंदुओं को भगाया जाए तो यहां आकर रह सके।

less than 1 minute read

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि धर्म से राजनीति चलती है, न कि राजनीति से धर्म। दुर्भाग्य है कि हमारे नेता धर्म से राजनीतिक रोटियां सेकते हैं। हम किसी पार्टी के सहयोगी नहीं है। हमारी पार्टी बजरंग बली है, जिसका चिह्न घोटा है।

भीलवाड़ा के हरणी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम में गुरुवार को मीडिया से शास्त्री ने कहा कि वे सनातन व हिंदुओं को जगाने में लगे हैं। सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए €क्योंकि वक्फ बोर्ड देशभर में जमीनें हड़प रहे हैं। वक्फ बोर्ड बंद होने चाहिए।

इसलिए बने हिंदू राष्ट्र

उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बने ताकि उनको अधिक अधिकार मिल सके। अन्य देशों से हिंदुओं को भगाया जाए तो यहां आकर रह सके। बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना भारत में रह रही हैं, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। उन्होंने चुटकी ली-हमारा देश भी बड़ा अद्भुत है। हम सीमा और हसीनाओं को सुरक्षित रखते हैं।

यह 2024 का भारत है

राजस्थान में लव जिहाद बड़ा मुद्दा है। कोई बहन-बेटियों को छेड़ेगा तो हम छोड़ेंगे नहीं। यह 2010 का नहीं बल्कि 2024 का भारत है। अब हिंदू जाग गया। हिंदू और हिंदुस्तानी होने पर गौरव करना चाहिए। जात-पांत मिटानी है। शस्त्र के बाद शास्त्र की रक्षा करें। परिवार, संस्कृति व संतों की रक्षा का दायित्व सबका है।

Also Read
View All

अगली खबर