भीलवाड़ा

Rajasthan Rain: राजस्थान में यहां प्री-मानसून की धमाकेदार बरसात, रूपारेल नदी उफान पर

Pre Monsoon Rajasthan: राजस्थान में प्री मानूसन का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार दोपहर राजधानी जयपुर में भी झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के बाद रूपारेल नदी उफान पर आ गई।

2 min read
धमाकेदार बरसात के कारण रूपारेल नदी उफान पर- Photo- Patrika

Pre Monsoon Rajasthan: राजस्थान में प्री मानूसन का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार दोपहर राजधानी जयपुर में भी झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के बाद रूपारेल नदी उफान पर आ गई। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, सीकर जिले में सबसे अधिक 74 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो राज्य में सर्वाधिक है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर और बारिश की संभावना जताई है।

प्री-मानसून की सोमवार को धमाकेदार बरसात

भीलवाड़ा जिले जिले के बरूंदनी क्षेत्र में प्री-मानसून की सोमवार को धमाकेदार बरसात के कारण रूपारेल नदी उफान पर आ गई। पुल पर तीन फीट चादर चल रही। इससे बरूंदनी-पारसोली मार्ग अवरुद्ध हो गया। नदी पर पारसोली के समीप निर्मित पुल पर तीन फीट से अधिक पानी बहने लगा।

पुल पर पानी आने से आवागमन ठप हो गया। इसके बावजूद कई लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते रहे। रूपारेल नदी क्षेत्र की एक प्रमुख छोटी नदी है। यह नदी आगे चलकर बेड़च नदी में मिल जाती है। इसका प्रवाह मानसून के दौरान ही अधिक सक्रिय रहता है।

कब दस्तक देगा मानसून

भीलवाड़ा शहर में सोमवार सुबह से बादल छाए रहे। कुछ देर सूर्यदेव ने दर्शन दिए तो धूप अखरी। उसके बाद बाद फिर से बादलों ने डेरा जमा लिया। अपराह्न तीन बजे घटाए छा गईं। आकाशीय बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन हुई। उसके बाद बरसात का दौर शुरू हुआ। हालांकि तेज बरसात नहीं होने से लोग मायूस थे।

हल्की बरसात से सड़कें भीग गईं। लोग बारिश में गीले होकर गंत्व्य स्थल पहुंचे। लोगों को अब मानसून राज के आगमन का बेसब्री से इंतजार है। शहर के साथ कई ग्रामीण इलाकों में बरसात हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक सप्ताह बाद मानसून दस्तक दे सकता है।

भीलवाड़ा: पांच दिन पारे के हाल

भीलवाड़ा में बारिश की तस्वीर, फोटो- पत्रिका

तारीख-अधिकतम- न्यूनतम

12 जून--44.4-- 30.9

13 जून--44.5--31.6

14 जून--42--28.6

15 जून--37--26.4

16 जून--35.1--25.8

(पारा डिग्री सेल्सियस में)

Also Read
View All

अगली खबर