Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में ब्याज माफिया द्वारा परेशान करने पर एक व्यापारी ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी ने आठ लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Bhilwara News: भीलवाड़ा: सूदखोरों से परेशान एक युवक के जान देने का मामला सामने आया है। मौत से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो से मृत्यु के कारण का खुलासा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, पटेलनगर निवसी देवेंद्र जायसवाल ने गत शुक्रवार की सुबह घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के वक्त पत्नी बच्चों के साथ पीहर गई हुई थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मृतका की पत्नी चन्द्रकांता ने थाने में एक रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट के आधार पर परिवादी को रविवार को थाने बुलाया गया। यहां परिवादी ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक वीडियो मिला। इसमें उन्होंने बताया कि दोस्त अभिषेक शर्मा को बिजनेस और खदान में निवेश के लिए सोलह लाख रुपए दिए थे, यह राशि उसने उधार लेकर जुटाई थी। लेकिन अभिषेक ने उसके साथ दगा किया, जिनसे रुपए उधार लिए वह अब दबाव बना रहे हैं।
वीडियो में देवेंद्र का आरोप था कि उसने तीन दोस्तों को पांच छह लाख रुपए उधार दिए थे। जरूरत पड़ने पर वह भी रुपए नहीं चुका रहे हैं। इससे वह परेशान है। उसने कहा कि उसे कुछ हो जाता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी अभिषेक की होगी। थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि समूचे मामले की जांच की जा रही है।
चंद्रकांता ने बताया, भगवती लाल जाट ने 5 लाख, लादूलाल जाट ने 3 लाख और प्रहलाद खटीक ने 3 लाख रुपये हड़प लिए थे। ये लोग बार-बार पैसे मांगने पर भी राशि नहीं लौटा रहे थे। ब्याज माफिया आए दिन घर पर आकर झगड़ा करते, धमकियां देते और मकान पर कब्जा करने की बात कहते थे। इन सबके चलते देवेंद्र मानसिक तनाव में थे और आखिरकार उन्होंने यह कठोर कदम उठा लिया।