भीलवाड़ा

इश्क में नाकामी ने छीनी जिंदगी: भीलवाड़ा में युवक ने फांसी से पहले इंस्टा पर लिखा- अगले जन्म में मिलेंगे ‘जान’

Bhilwara Suicide Case: भीलवाड़ा जिले में प्रेम असफलता से आहत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले इंस्टाग्राम पर लिखा, जा रहा हूं जान, अगले जन्म में मिलेंगे। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

less than 1 minute read
Aug 16, 2025
Bhilwara Suicide Case (Patrika Photo)

Bhilwara Suicide Case: भीलवाड़ा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने प्रेम में असफल होने के बाद गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने से पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी संदेश साझा किया, जिसमें लिखा था, जा रहा हूं जान, हमेशा के लिए, अगले जन्म में फिर मिलेंगे।


जानकारी के अनुसार, प्रतापनगर थाना क्षेत्र के बिलिया में रहने वाला शिवम कुमार कोरी (पुत्र रामकेश कोरी), मूल रूप से कानपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन संबंधों में असफल होने के बाद उसने गुरुवार शाम करीब 7 बजे यह कदम उठा लिया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Crime : झालावाड में दंपति ने पंखे पर फंदा लगा की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी वजह पढ़कर चौंके लोग


आत्महत्या से पहले पोस्ट किया वीडियो


युवक ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें उसने लड़की का चेहरा छिपाते हुए लिखा था कि वह हमेशा के लिए जा रहा है। इसके बाद उसने अपने ही कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।


सूचना पर पहुंची पुलिस


घटना की सूचना पर प्रताप नगर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। पुलिस ने पूरी घटना की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई। शुक्रवार को मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर युवा प्रेम में असफल होने पर जीवन खत्म करने जैसा कदम क्यों उठा लेते हैं। समाज और परिवार को ऐसे मामलों में संवाद और सहयोग की भूमिका निभानी होगी, ताकि मासूम जिंदगियां यूं न खत्म हों।

ये भी पढ़ें

Nagaur News: दुबई से डिपोर्ट युवक ने की आत्महत्या, पिता ने लिया था 3 लाख का कर्जा, गर्भवती पत्नी हुई बेसुध

Published on:
16 Aug 2025 03:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर