Rain in Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
Bhilwara Rain Update: राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी बढ़ने लगी है। इस वजह से यह विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में एक्टिव बना हुआ है। इसके छह से सात जून तक एक्टिव रहने का अनुमान है।
बता दें कि बीते दिन मंगलवार को भीलवाड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके बाद मौसम खुल गया और धूप निकल गई। यह बारिश भीलवाड़ा शहर समेत कनेछनकलां, होड़ा, कोटड़ी और आकोला में हुई। मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक, इसे प्री-मानसून की बारिश कह सकते हैं। यह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते ही हो रही है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले तीन से चार दिन तक रहने का अनुमान है। मंगलवार को भीलवाड़ा का अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम 24.4 डिग्री दर्ज किया गया।
भीलवाड़ा के आकोला कस्बे में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे गली-मोहल्ले में पानी भर गया, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। वहीं, बरूंदनी एरिया में भी बारिश हुई और सड़कों पर पानी बहने लगा। यहां आधे घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा। इससे मौसम सुहावना हो गया।