28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री, कोटा में झमाझम बारिश से सड़कें बनी दरिया, दुकानों में भरा पानी

Pre Monsoon in Rajasthan Latest News: राजस्थान में प्री-मानसून की एंट्री हो गई है। कोटा में 4.5 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, झालावाड़ में तीन इंच से ज्यादा बरसात हुई।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Arvind Rao

Jun 04, 2025

Pre Monsoon in Rajasthan

सड़कों पर भरा पानी (फोटो- पत्रिका)

Rain in Rajasthan: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से नमी मिलने के कारण हाड़ौती अंचल में प्री-मानसून की दस्तक हो गई है। बीते दिन मंगलवार को कोटा समेत हाड़ौती अंचल में प्री-मानसून की जोरदार बरसात हुई है। बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भर गया। खेतों में रखी प्याज की फसल खराब हो गई। अच्छी बरसात के बाद अब किसान भी खेती की तैयारी में जुट गए हैं।


कोटा शहर में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज अंधड़ के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। दो घंटे से अधिक समय तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात होती रही। बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया। इससे पहले दोपहर दो बजे तक बादल छाए रहे। दोपहर तीन बजे अचानक तेज अंधड़ चला। उसके बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया।


यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में जमकर बरसे बादल, पूरा शहर हुआ पानी-पानी, 5 जून तक बारिश का अलर्ट


बच्चों और युवाओं ने पहली बारिश का जमकर लुत्फ उठाया। देर शाम तक बादल छाए रहे और बूंदाबांदी होती रही। अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 36.2 और न्यूनतम तापमान चार डिग्री गिरकर 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। शहर में शाम पांच बजे तक 4.5 मिमी बरसात दर्ज की गई।


स्टेशन क्षेत्र की दुकानों में पानी भरा


बरसात के दौरान सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। स्टेशन समेत अन्य निचले इलाकों में पानी भर गया। कई दुकानों में पानी घुस गया। इससे व्यापारियों को खासी परेशानी हुई। सड़कों पर पानी भराव से यातायात प्रभावित हुआ। जिले के मोडक स्टेशन और रामगंजमंडी में तीन इंच से अधिक बारिश हुई है। सुकेत कस्बे में करीब चार घंटे में तीन इंच से अधिक बरसात हुई है। इससे कस्बे में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया।


खेतों में प्याज को नुकसान


झालावाड़ और झालरापाटन में तड़के साढ़े तीन बजे से सुबह आठ बजे तक सवा तीन इंच बारिश हुई। बारिश से कई जगह खेतों में रखी प्याज की फसल खराब हो गई। बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भर गया। कई इलाकों में बिजली भी गुल रही। प्री-मानसून बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे। खेतों में पानी भरने के बाद अब किसान खेती की तैयारी में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में तूफान का कहर, भट्टे के पास बने 12 मकान धराशायी, 7 बच्चों सहित 10 लोग घायल


बूंदी में तेज हवाओं के साथ बारिश


मंगलवार को बूंदी शहर सहित कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बूंदी शहर में पौने तीन बजे अचानक तेज हवाओं के बीच बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। इसी प्रकार रामगंजबालाजी, केशवरायपाटन, भंड़ेडा और खटकड़ सहित कई जगहों पर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।


आगे ऐसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर मध्य वायुमंडलीय स्तर पर परिसंचरण तंत्र के रूप में सक्रिय है। चार और पांच जून से कोटा, जयपुर, भरतपुर जैसे क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। छह जून से पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने और तापमान में 3-5 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है।