- प्रदेश में 962 विद्यालयों में 4608 नए पद
राज्य के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) में विज्ञान संकाय को सशक्त करने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। सत्र 2025-26 में गणित और बायोलॉजी विषयों के साथ प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति के लिए कुल 4608 नए पदों का सृजन किया है। प्रदेश में 962 स्कूलों के लिए व्याख्याता व प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति की है। इनमें भीलवाड़ा जिले की 29 विद्यालय शामिल है।
सरकार से मिली स्वीकृति
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक के जारी आदेश के अनुसार सरकार ने 970 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में विज्ञान संकाय के संचालन के लिए व्याख्याता (स्कूल शिक्षा, लेवल-12) के 3646 पद और प्रयोगशाला सहायक (लेवल-8) के 962 पद स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत पदों का वित्तीय प्रावधान वित्त विभाग की ओर से आईडी 15 जुलाई 2025 को जारी किया जा चुका है। इन पदों का भुगतान सत्र 2025-26 के लिए आईएफएमएस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस कदम से महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विज्ञान शिक्षा की गुणवत्ता और व्यावहारिक ज्ञान में उल्लेखनीय सुधार होगा।