Rajasthan News: जिला प्रशासन ने तत्काल अजमेर से बम निरोधक दस्ते को भीलवाड़ा के लिए रवाना कर दिया है। दस्ते के पहुंचने और जांच प्रक्रिया पूरी होने तक कलेक्ट्रेट में आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है।
Bhilwara Collectorate Bomb Threat: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले स्थित कलक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईमेल के माध्यम से दी गई इस धमकी के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराया गया है और आसपास के क्षेत्र में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
जिला प्रशासन ने तत्काल अजमेर से बम निरोधक दस्ते को भीलवाड़ा के लिए रवाना कर दिया है। दस्ते के पहुंचने और जांच प्रक्रिया पूरी होने तक कलेक्ट्रेट में आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है।
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
इस अप्रत्याशित घटना से कलेक्ट्रेट कर्मचारियों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस धमकी भेजने वाले व्यक्ति की पहचान करने और मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुट गई है।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमकी वास्तविक है या महज अफवाह। हालांकि, प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है और सुरक्षा के सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। बम निरोधक दस्ते की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।