पुरानी पेंशन जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
माणिक्यलाल वर्मा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग कॉलेज पेंशन वेलफेयर सोसाइटी ने सेवानिवृत कार्मिकों को पेंशन परिलाभ नहीं दिए जाने पर धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष प्यारचंद कोली ने बताया कि राज्य सरकार ने 2023 से सभी विभागों में पुरानी पेंशन जारी करने के आदेश जारी किए थे। उसी के तहत कॉलेज कर्मचारियों ने विकल्प पत्र भरे एवं पेंशन पीड़ी अकाउंट में लगभग 15 करोड रुपए जमा कराए। सचिव वीरेंद्रसिंह चौधरी ने बताया कि धरने को संबोधित करते हुए संयुक्त कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रामसिंह मीणा ने कहा कि कॉलेज आरटीयू कोटा का सघटंक महाविद्यालय होने से एवं आरटीयू, कोटा में पेंशन लागू नहीं होने से कॉलेज के कार्मिकों को भी पेंशन जारी नहीं हो पाई है। धरना प्रदर्शन कर प्राचार्य अरविंद वशिष्ठ को ज्ञापन देकर शीघ्र पेंशन परिलाभ दिए जाने के आदेश जारी करने का आव्हान किया। धरने को पूर्व प्राचार्य शैलेंद्र शर्मा, सचिव वीरेंद्र सिंह चौधरी, सत्यनारायण पाराशर, अमोलक गोयल, पृथ्वीराज शर्मा, मिश्रीलाल सैनी, पूर्णाशंकर शर्मा, निशा सांखला, गोपाल वर्मा, रमेशचंद सेन, पंकज शर्मा, मनोजकुमार शर्मा, श्यामसुंदर, सत्यनारायण शर्मा, संजय बगरहट्टा, दिनेश चंद्र शर्मा, धनसिंह राजपूत, धनंजय सिन्हा, जुगल किशोर सांखला ने भी संबोधित किया।