भीलवाड़ा

बेटे – पोते की मौत से अवसाद में थे बुजुर्ग दंपती, उठा लिया ऐसा कदम कि हर कोई हैरान

प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पटेलनगर में सोमवार सुबह बुजुर्ग दंपती का शव घर में ही संदिग्ध हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Aug 13, 2024

Bhilwara News : प्रतापनगर थाना क्षेत्र के पटेलनगर में सोमवार सुबह बुजुर्ग दंपती का शव घर में ही संदिग्ध हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस उपाधीक्षक (शहर) अशोक जोशी ने बताया कि टिटोडा माफी निवासी गोपालसिंह राणावत (62) पटेलनगर के सेक्टर नौ में पत्नी सफायर कंवर (60) के साथ रहते थे।

सोमवार सुबह दूधिया घर पर पहुंचा तो आवाज देने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला। सिंह का एक पुत्र नाहर सिंह, अरिहंत विहार में रहता है, उसे मौके पर बुलाया। दरवाजा खोलने पर गोपालसिंह फंदे पर झूलता मिला जबकि उसकी पत्नी निकट ही बेड पर मृत मिली। शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार दंपती के चार बेटे हैं। दो बेटे मध्यप्रदेश गए हुए हैं और एक अरिहंत विहार में रहता है। गत वर्ष गुजरात की नर्बदा नहर में एक हादसे के दौरान पुत्र नरेन्द्र सिंह व पोते हर्षवर्धनसिंह की मौत हो गई थी। उस घटना के बाद से दंपती अवसाद में था।

Also Read
View All

अगली खबर