भीलवाड़ा

अजमेर ब्लैकमेल कांड के दोषियों के लिए VHP ने मांगी फांसी, जानें उदयपुर के देवराज हत्याकांड पर क्या बोले आलोक कुमार

VHP Demands : विहिप के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने अजमेर ब्लैकमेल कांड मामले में दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। साथ ही उदयपुर के देवराज हत्याकांड को जिहादियों के जहर की देन बताया।

2 min read
भीलवाड़ा के उपनगरपुर में विश्व हिंदू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार।

VHP Demands : विश्व हिंदू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने अजमेर ब्लैकमेल कांड में दोषियों को फांसी देने की मांग की। साथ ही उदयपुर के देवराज हत्याकांड पर कहा यह घटना जिहादियों के जहर की देन है। आलोक कुमार शनिवार को विहिप के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भीलवाड़ा पहुंचे। भीलवाड़ा के उपनगरपुर में आलोक कुमार ने कहा कि ब्लैकमेल करने से बड़ा कोई जघन्य अपराध नहीं। अजमेर ब्लैकमेल केस में सभी दोषियों को मृत्युदंड मिलना चाहिए था, लेकिन कोर्ट ने उन्हे उम्रकैद की सजा सुनाई है। आलोक कुमार ने राज्य सरकार से कहा इस आदेश के खिलाफ अपील करनी चाहिए और इन अपराधियों को फांसी की सजा सुनिश्चित करनी चाहिए।

उदयपुर मामले पर किया सवाल

देवराज हत्याकांड पर आलोक कुमार बोले कि उदयपुर में आखिर वह कैसा फतवा है जो एक माइनर बच्चे को अपने स्कूल बैग में चाकू रखने को प्रेरित करता है। चाकू चलाने की विधि होती है। उदयपुर में छात्र ने अपने साथी की चाकू से गोदकर हत्या की है। इससे पूर्व उदयपुर में कन्हैया की हत्या हुई थी। कन्हैया के हत्यारे ने तो खुलेआम हत्या कर वीडियो वायरल किया था।

यह भी पढ़ें -

उदयपुर मामले में अगर सरकार कोताही बरतेगी, तो विहिप याद दिलाएगी

आलोक कुमार ने कहा उदयपुर में देवराज हत्याकांड में अकेले पर कार्रवाई करना नाकाफी होगा। जिसने हथियार दिया, हथियार सिखाए और बच्चे के मन में जहर भरा, वे सब देवराज की हत्या के दोषी हैं। सबको दंड मिलना चाहिए। यह सरकार की जिम्मेदारी है। अगर सरकार उदयपुर मामले में कोताही बरतेगी, तो विहिप उन्हें याद दिलवाएगा।

इन मुद्दों पर भी बोले आलोक कुमार

आलोक कुमार ने बताया बांग्लादेश में सबसे पहले विहिप ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया था। कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ पर कहा कि पूरा विश्वास है कि हिंदू समाज को विजय प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें -

Published on:
24 Aug 2024 07:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर