भाजपा के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी मंगलवार को भिंड में हैं। वे भिंड लोकसभा चुनाव में सभा को संबोधित कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश में चार चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो गए हैं और तीसरे और चौथे चरण का प्रचार तेज हो गया है। तीसरा चरण 7 मई को और चौथा चरण 13 मई को होगा। इसी सिलसिले में भाजपा के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी मंगलवार को भिंड में हैं। वे भिंड लोकसभा चुनाव में सभा को संबोधित कर रहे हैं।
Live Updates
1.45 pm
राहुल गांधी ने कहा कि एक प्रतिशत लोगों के पास हिन्दुस्तान का धन है। उनके पास सबकुछ है। अब गरीबों को मनरेगा का पैसा नहीं दे रहे हैं। कोई सोशल सिक्योरिटी नहीं। चेहरा अच्छा नहीं लगा तो जाओ, मर जाओ। ऐसे देश थोड़ी चलेगा। मजदूरी के लिए आज 200 रुपए मिलता है, सरकार आने के बाद 400 रुपए हो जाएगा। आशा और आंगनबाड़ी में जो महिलाएं काम करती हैं, उनकी आय दोगुनी हो जाएगी। सरकारी सेक्टर में ठेका प्रथा है, उसे हम खत्म करने जा रही है। जो भी सैलरी मिलेगी, इज्जत के साथ मिलेगी, पेंशन के साथ मिलेगी।
1.43 pm
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अग्निवीर योजना पर भी हमला बोला। कहा कि यह सरकार बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है। यह लोग आपको शहीद भी नहीं मानेंगे। एक तरफ चाइना की सेना है दूसरी तरफ भारत की सेना। चाइना की सेना को पेंशन मिलती है, यहां कुछ नहीं मिलता।
1.37 pm
किसानों के लिए गारंटी
राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ होगा। गारंटीड एमएसपी मिलेगी। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने आप सभी का हक छीन लिया है। 30 लाख नौकरियों को 6 माह में हम आपके हवाले कर देंगे।
1.36pm
ग्रेजुएट के लिए गारंटी
राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गढबंधन दुनिया की पहली ऐसी सरकार होगी जो हर ग्रेजुएट को, डिप्लोमा होल्डर को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रही है। आप सरकार से एक साल की गारंटी की नौकरी मांग सकते हैं। आपको एक साल की ट्रेनिंग मिलेगी, बेहतरीन कंपनियों में, प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में, पब्लिक सेक्टर की कंपनी में, सरकारी दफ्तर में, सरकारी अस्पताल, कालेज और यूनिवर्सिटी में आपको एक साल की पक्की नौकरी मिलेगी और ट्रेनिंग मिलेगी और यह एक लाख रुपया आपके बैंक खाते में डाल दिया जाएगा। इससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।
1.30 pm
महिलाओं के लिए गारंटी
राहुल ने कहा कि अगली इंडिया गठबंधन की सरकार दुनिया में पहली सरकार होगी, जो घर में काम करने वाली महिलाओं को पैसा देने जा रही है। महिलाओं के लिए तीन काम होंगे। पहला काम महालक्ष्मी योजना होगी, जिसमें सीधे बैंक अकाउंट में पैसा डालने जा रहे हैं। हिन्दुस्तान की सब गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी। कोई भी जात हो, किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी का हो, यदि वो गरीबी रेखा से नीचे है तो करोड़ों परिवारों की लिस्ट बनेगी। हर परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा। राहुल ने एक महिला का नाम पूछा, उसने रूपा मिश्रा बताया। राहुल ने कहा कि रूपा मिश्रा जैसी महिलाओं के नाम चुने जाएंगे और 10 हजार नहीं, 20 हजार नहीं 70 हजार रुपए नहीं, एक लाख रुपए प्रति परिवार खाते में जाएगा। एक तारीख को सुबह उठेंगी, तो खाते में पैसा आ जाएगा। हर माह 8500 रुपए खाते में आएंगे। हमने मनरेगा किया, मीडिया का हर पत्रकार कहता है देखों गरीबों की आदत बिगाड़ रहे हैं। मजदूरी के लिए पैसा देते हैं और कहते हैं आदत बिगाड़ रहे हैं। अडाणी को लाखों करोड़ों देते हैं, तो कहते हैं विकास हो रहा है। राहुल ने कहा कि हमने भी मन बना लिया है। 10 रुपए उन्हें मिलेंगे तो 10 रुपए आपको मिलेंगे। जितना उन्होंने 10 साल में दिया है, वो हम आपको देने जा रहे हैं। महालक्ष्मी योजना करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाने वाली योजना है।
1.25 pm
राहुल गांधी ने कहा कि जनता से मुद्दे पूछो तो वो कहेंगे बेरोजगारी, महंगाई, लेकिन मीडिया कभी यह बात नहीं करता। राहुल ने कहा कि मैं आज यहां क्रांतिकारी चीजें बोलने वाला है, ऐसी चीजें बोलने वाला हूं, जो मीडिया नहीं दिखाएगा, मैं शर्त लगा रहा हूं, जो आपको हिला देंगी। तीन चार मिनिट ताली बजेगी, लेकिन मीडिया नहीं दिखाएगा। राहुल ने कहा कि सबसे पहले यदि नरेंद्र मोदी 22-25 अरबपति बना सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी भी कुछ लोगों को करोड़पति बना सकती है।
1.24 pm
राहुल गांधी का संबोधन शुरू।