भिंड

एमपी में किले के पास खुदाई में मिला खजाना

MP NEWS: किले से करीब 500 मीटर की दूरी पर चल रही थी खुदाई तभी मिट्टी के मटके में निकले सिक्के...।

2 min read
Jan 23, 2025

MP NEWS: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद में किले से करीब 500 मीटर की दूरी पर बड़ा बाजार वार्ड दस में नल कनेक्शन के लिए पाइप लाइन की खुदाई का काम चल रहा था। खुदाई के दौरान में मुगलकानीन चांदी के सिक्के मिले हैं। यह सिक्के एक मटकी में बंद थे। जैसे ही मजदूर ने गेंती मारी तो जमीन के अंदर दो फीट की गहराई में गड़ी मटकी से सिक्के बाहर निकल आए। ये सिक्के के चांदी के हैं जिन पर फारसी भाषा में आलखामी करके कुछ लिखा होने का पता चला है।

मकान मालिक ने घर में छिपाए सिक्के

जलजीवन मिशन के तहत रामकुमार गुर्जर के घर में नल कनेक्शन होना था। मजदूर रेणुका बसेनिया को खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिले तो राजकुमार ने उसे पीछे हटाकर सिक्के से भरी मटकी उठा ली और वह घर के अंदर चला गया। मजदूर ने मामला ठेकेदार को बताया और सूचना मिलते ही गोहद थाना टीआई मनीष धाकड़ और एसडीओपी सौरभ कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रामकुमार के घर से 113 सिक्के जब्त किए। जबकि मजदूरों का कहना था कि सिक्कों की संख्या अधिक थी। जब्त सिक्कों का वजन एक किलो है।



खुदाई में मिला खजाना

पुरातत्व विभाग द्वारा सिक्कों को 13वीं से 16वीं शताब्दी का बताया गया है। प्रशासन ने देर शाम इलाके में खजाना तलाश करने के लिए जेसीबी चलवाई, लेकिन खुदाई में कुछ नहीं मिला है। गोहद प्राचीन नगर है, जहां जाट राजाओं का किला बना हुआ है। किले के आसपास कई प्राचीन इमारतें भू गर्भ में दफन हैं। एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि खुदाई में चांदी के प्राचीन सिक्के मिले हैं। सिक्कों की जांच कर रहे हैं कि यह कितने पुराने हैं। आसपास भी खुदाई करवाई है। लेकिन वहां कुछ नहीं मिला है।

Updated on:
23 Jan 2025 10:27 pm
Published on:
23 Jan 2025 10:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर