8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी कलेक्टर बनकर आई किसान की बेटी तो स्वागत में स्टेशन पहुंचा पूरा गांव

MPPSC SUCCESS STORY: MPPSC 2022 में स्वाति ने पूरे प्रदेश में हासिल की है सातवीं रैंक, डिप्टी कलेक्टर बेटी का गांव वालों ने किया भव्य स्वागत..।

2 min read
Google source verification
SWATI SINGH

MPPSC SUCCESS STORY: मध्यप्रदेश में बीते दिनों MPPSC 2022 (मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग) का रिजल्ट घोषित हुआ है। इसमें सतना जिले के एक छोटे से गांव के एक किसान की बेटी स्वाति सिंह ने कामयाबी हासिल की है और अपनी मेहनत व लगन से वो पूरे प्रदेश में सातवीं रैंक लेकर आई है। डिप्टी कलेक्टर बनकर जब स्वाति अपने घर लौटी तो उसके स्वागत के लिए मानो पूरा गांव उमड़ पड़ा। स्वाति को रेलवे स्टेशन पर रिसीव करने के लिए इतने लोग पहुंचे की पूरा प्लेटफॉर्म स्वागत करने वालों से भर गया।

किसान की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर

सतना जिले के छोटे से गांव दलदल के रहने वाले किसान पुष्पराज सिंह की बेटी स्वाति सिंह एमपीपीएससी (MPPSC) क्लियर कर डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं। MPPSC 2022 में स्वाति सिंह ने सातवीं रैंक हासिल की है। डिप्टी कलेक्टर बनकर जब स्वाति सिंह पहली बार सतना पहुंची तो परिजन के साथ मानो पूरा गांव उनके स्वागत के लिए स्टेशन पर पहुंच गया। ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं के साथ स्वाति सिंह का भव्य स्वागत किया गया।


यह भी पढ़ें- एमपी के इस जिले के तीन युवाओं ने क्लियर किया एमपी-पीएससी, बने अधिकारी


चौथी बार में मिली सफलता

स्वाति सिंह ने डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए काफी मेहनत की है। वो तीन बार असफल भी हुईं लेकिन हार नहीं मानीं और अब अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। स्वाति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीएमए स्कूल सतना से की है। उन्होंने फिजिक्स केमेस्ट्री और गणित का विषय लेकर अपनी पढ़ाई पूरी की है। स्वाति के पिता पुष्पराज सिंह किसान हैं और उनकी मां उर्मिला सिंह गृहणी हैं। स्वाति की एक बड़ी बहन हैं जिनकी शादी हो चुकी है और छोटा भाई अंश सिंह भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है।


यह भी पढ़ें- एमपी में कलेक्टर पर लगा 50 हजार रूपए का जुर्माना, आखिर क्या है मामला ?