भिण्ड.शासकीय प्राथमिक विद्यालय खड़ीत में झाड़ू लगाने से इनकार करने पर कमरे में बंद कर 17 बच्चों की मारपीट के मामले में आरोपी शिक्षक संजीव शर्मा संजू को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देश पर अटेर थाना पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर लिया है।
भिण्ड.शासकीय प्राथमिक विद्यालय खड़ीत में झाड़ू लगाने से इनकार करने पर कमरे में बंद कर 17 बच्चों की मारपीट के मामले में आरोपी शिक्षक संजीव शर्मा संजू को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देश पर अटेर थाना पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर लिया है। बता दें कि इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी ने पहले 27 जुलाई को घेराव किया था। दूसरी बार बुधवार को घेराव प्रदर्शन किया। जिसके बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
पुलिस इस मामले को प्रारंभ से संदिग्ध और मामूली बता रही थी। लेकिन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अपने स्तर से जो जांच करवाई, उसमें शिक्षक को लापरवाही का दोषी पाते हुए निलंबन की कार्रवाई की। इसके बाद शिक्षक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने का दबाव और बढ़ गया। कलेक्टर ने शिक्षक को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही का दोषी माना है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय जनपद शिक्षा केंद्र अटेर नियत किया गया है। ग्रामीण बच्चों के साथ घटना वाले दिन 25 जुलाई को ही शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने गए थे। पुलिस ने मामले को हल्के से लिया और आवेदन लेकर अभिभावकों को चलता कर दिया। थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने इस मामले को मामूली बताया था। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने 27 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर पुलिस प्रकरण दर्ज कराने के लिए ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को दिया था। एसपी ने भी बच्चों से अलग से चर्चा करवाई थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कांग्रेस ने बुधवार को फिर बच्चों, अभिभावकों व कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ एसपी कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानङ्क्षसह कुशवाहा, उपाध्यक्ष वीरेंद्र ङ्क्षसह यादव, जिला संगठन मंत्री इरशाद अहमद, मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा भदौरिया, जिला महामंत्री चैतन्य शर्मा, अमर ङ्क्षसह शाक्य एडवोकेट, भागीरथ ङ्क्षसह कुशवाहा, महामंत्री बलराम जाटव, गांधी चौपाल अध्यक्ष अरङ्क्षवद सोनी आदि आंदोलन के दौरान मौजूद रहे।
बच्चों के साथ निर्ममता से मारपीट और कमरे में बंद करने की घटना का खुलासा पत्रिका ने अपने 26 जुलाई के अंक में किया था। इसके बाद मामला तूल पकड़ा, लेकिन पुलिस की भूमिका अब तक उदासीन बनी हुई है। शिक्षक पर आरोप है कि बच्चों को झाड़ू लगाने के लिए कहा तो मना करने पर उसने बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी और एक कमरे में बंद करके चला गया। बाद में भृत्य ने बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद परिजन आक्रोशित हैं और शिक्षक के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करने के लिए दो बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दे चुके हैं।
कांग्रेस ने ं ज्ञापन दिया था। मामले में एक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था। इसके बाद अटेर थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए और प्रकरण दर्ज हो गया है।
डॉ. असित यादव, एसपी, भिण्ड।