भिवाड़ी

महिलाओं के साथ संदिग्ध अवस्था में मिले 7 युवक, गेस्ट हाउस और होटल पर पुलिस ने मारा छापा

ग्रामीण क्षेत्र में मनचलों युवकों, महिला और बालिकाओं से छेड़छाड़ एवं फब्तियां कसने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी सूचना पुलिस टीम बानसूर एवं कंट्रोल रूम को दे सकते हैं।

less than 1 minute read
Jan 14, 2025

Rajasthan Crime: बानसूर थाना पुलिस ने सोमवार को गेस्ट हाउस और होटल पर छापामारी कर महिलाओं के साथ संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर सात युवकों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कोटपूतली बहरोड़ के निर्देश पर राज्य सरकार की ओर से चलाई गई कालिका पुलिस पेट्रोलिंग की स्थानीय बानसूर की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए छापामारी में सर्वप्रिय यादव निवासी नारायणपुर, सचिन गुर्जर निवासी बासदयाल, सुनील जाट निवासी मोठूका, अमित सैनी लक्ष्मी नगर निवासी कोटपूतली, पवन सैनी किसान कॉलोनी निवासी बानसूर, भोलाराम सैनी मोहल्ला बुचाड़ा थाना कोटपूतली एवं टेकचंद प्रजापत निवासी गांव रामपुर बानसूर को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: जिला और संभाग हटाने के विरोध में विधानसभा का करेंगे घेराव, सांसद… MLA ने आक्रोश सभा में भरी हुंकार

थाना प्रभारी ने बताया की कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में मनचलों युवकों, महिला और बालिकाओं से छेड़छाड़ एवं फब्तियां कसने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी सूचना पुलिस टीम बानसूर एवं कंट्रोल रूम को दे सकते हैं। गौरतलब है कि कस्बे के बाईपास रोड पर बड़ी संख्या में अवैध रूप से गेस्ट हाउस संचालित है। जहां अवैध गतिविधियां होती है।

Published on:
14 Jan 2025 10:35 am
Also Read
View All

अगली खबर