भिवाड़ी

Rajasthan: शान दिखाने के लिए दूल्हे ने पहनी 14.50 लाख की माला, कुछ देर में हुआ ऐसा खेल, लोग बोले लग गई नजर…

Bhiwadi News: दूल्हे ने माला पहली और उसके बाद वापस लौटा दी।

2 min read
Jun 04, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका

Rajasthan News: राजस्थान और हरियाणा के बीच मेवात इलाके से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। राजस्थान के अलवर जिले में भिवाड़ी क्षेत्र का यह पूरा मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला गंभीर है एसपी समेत अन्य सीनियर अधिकारी खुद इसे लीड कर रहे हैं। चूहड़पुर गांव का यह पूरा मामला है।

दूल्हे के लिए मंगाई गई थी खास माला

दरअसल एक जून को गांव में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में शादी समारोह का आयोजन था। इस समारोह में दूल्हे के लिए एक विशेष माला का इंतजाम किया गया था। यह माला हरियाणा के एक कस्बे से मंगाई गई थी। माला को लेकर दो युवक आए थे। दोनों उसकी सुरक्षा में थे। माला कुछ हजार रुपए में किराये पर ली गई थी। दूल्हे ने माला पहली और उसके बाद वापस लौटा दी। शादी समारोह पूरा होने के बाद माला लेकर बाइक से आए दोनों युवक वापस हरियाणा के लिए रवाना हो गए।

पुलिस को नहीं मिल रहे कुछ सवालों के जवाब

इस दौरान सुनसान इलाके में एक कार में आए कुछ गुंड़ों ने मारपीट कर यह माला छीन ली और फरार हो गए। इस घटना के बाद अब दो दिन से पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि शाद नाम का युवक पीड़ित है। उसका साथी भी उसके साथ ही है। दोनों के चोटें आई है। हरियाणा से नोटों की माला के मालिक को भी पुलिस ने बुलाया है और बातचीत की है। पुलिस को कुछ मामलों में संदेह लग रहा है। जांच में ये भी सामने आया है कि जिस युवक के साथ यह वारदात हुई है, उसके साथ पहले भी इसी तरह की वारदात हो चुकी है। यह भी बताया जा रहा है कि माला सिर्फ पांच से सात हजार रुपए में ही किराये पर दी गई थी। जो कि बेहद कम है। पुलिस इस तरह के तमाम सवालों के जवाब तलाश रही है।

Published on:
04 Jun 2025 12:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर