भोपाल

‘ईवन नंबर फॉर्मूला’ पर होगी 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026, पेपर लीक की टेंशन खत्म

10th 12th Board Exam 2026: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी परीक्षा केंद्रों को जारी किए निर्देश, गड़बड़ी रोकने गाइडलाइन और प्लान के अनुसार हो परीक्षा की तैयारी

less than 1 minute read
Jan 24, 2026
10th 12th Board Exam(photo:patrika)

10th 12th Board Exam 2026: पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा ईवन (सम नंबर) फॉर्मूले पर होगी। परीक्षा कक्षा में 20, 40 या 60 परीक्षार्थी बैठेंगे। यानी विषय संख्या नहीं होगी। प्रश्न-पत्र चार सेट में मिलेंगे। इस तरह की गाइडलाइन माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की है। पेपर के बंडल परीक्षा कक्ष के बाहर न खोलना पड़े इसके इंतजाम किए गए हैं। एक बंडल में 20 पेपर होंगे। खुलने के बाद इन्हें परीक्षा कक्ष से बाहर ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है। जिम्मा सेंटर इंचार्ज का रहेगा। बीते साल परीक्षा केंद्र से पेपर लीक होने की शिकायत हुई थी। इसके चलते यह बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें

अब ‘कमांडो’ के रडार पर रहेंगी IIT JEE Mains, Advance परीक्षाएं, धांधली पर लगेगी रोक

चार सेट में पेपर, प्रश्न समान, क्रम अलग

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के मुताबिक 10वीं, 12वीं की परीक्षा में पेपर के चार सेट रहेंगे। प्रश्न सभी में एक जैसे होंगे, लेकिन इनका क्रम बदला रहेगा। किसी परीक्षार्थी के आगे-पीछे और दोनों ओर परीक्षा देने वालों को अलग-अलग सेट का पेपर मिलेगा। यह सिटिंग प्लान में शामिल रहेगा।

परीक्षा में गड़बड़ी पर सख्ती

परीक्षा में गड़बड़ी रोकने सभी केंद्रों को निर्देश दिए हैं। गाइडलाइन में सिटिंग प्लान से लेकर सेंटर में तैयारियों के निर्देश हैं। लापरवाही पर जवाबदारी तय होगी।

-बुद्घेश वैद्य, सचिव, माशिमं

ये भी पढ़ें

दूषित पानी से मौत, अर्थी सड़क पर रख चक्का जाम, परिजन बोले- अंतिम संस्कार के नहीं पैसे

Updated on:
24 Jan 2026 02:49 pm
Published on:
24 Jan 2026 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर