भोपाल

2 लाख ‘सरकारी शिक्षकों’ की नहीं होगी पदोन्नति ! बिगड़ेगी सीआर

MP News: लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा यह तैयारी की जा रही है कि जो शिक्षक इस मोबाइल-आधारित ई-अटेंडेंस प्रणाली का इस्तेमाल नहीं करेंगे, उनकी सीआर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

less than 1 minute read
Aug 04, 2025
(फोटो सोर्स: AI Image)

MP News: एमपी में शिक्षकों की ई अटेन्डेंस को लेकर बीते कई दिनों से बवाल जारी है। अब रजिस्टर के भरोसे स्कूलों में मौजूदगी दर्ज कराने वाले शिक्षकों सीआर बिगड़ सकती है। प्रदेश में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब दो लाख है। ये वे शिक्षक हैं जो ई अटेन्डेंस दर्ज नहीं करा रहे हैं। लोक शिक्षण इसके लिए तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें

PCB का बड़ा दावा- ‘भोपाल गैस त्रासदी’ के जले कचरे से नहीं होगा ‘कैंसर’

ऐप पर हैं करीब एक लाख शिक्षक

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा यह तैयारी की जा रही है कि जो शिक्षक इस मोबाइल-आधारित ई-अटेंडेंस प्रणाली का इस्तेमाल नहीं करेंगे, उनकी सीआर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। प्रदेश भर में 94,000 स्कूलों में कार्यरत 3.5 लाख शिक्षकों को अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से हाजिरी दर्ज करनी है।

जबकि अभी ऐप पर करीब एक लाख शिक्षक हैं। ढाई लाख बाहर हैं। इनमें कई शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर दफ्तरों में हैं। ऐसे में इसके दायरे में वे शिक्षक आएंगे जो स्कूल जा रहे हैं। इनकी संख्या करीब दो लाख है।

पदोन्नति पर भी असर, शिक्षकों ने किया विरोध

शिक्षकों की सीआर उनके करियर और पदोन्नति के लिए जरूरी है। ऐसे में उनके कॅरियर पर ई हाजिरी असर डालेगी। इस मामले में शिक्षकों ने विरोध दर्ज कराया है शिक्षक संगठन के उपेन्द्र कौशन ने बताया तकनीकी खामियों का भार शिक्षकों पर डाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें

‘मैं पुलिस वाला हूं पैसे नहीं दूंगा…’ बेटे की शादी में बजवाया बैंड, बाद में धमकाया

Published on:
04 Aug 2025 10:39 am
Also Read
View All

अगली खबर