MP News: लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा यह तैयारी की जा रही है कि जो शिक्षक इस मोबाइल-आधारित ई-अटेंडेंस प्रणाली का इस्तेमाल नहीं करेंगे, उनकी सीआर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
MP News: एमपी में शिक्षकों की ई अटेन्डेंस को लेकर बीते कई दिनों से बवाल जारी है। अब रजिस्टर के भरोसे स्कूलों में मौजूदगी दर्ज कराने वाले शिक्षकों सीआर बिगड़ सकती है। प्रदेश में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब दो लाख है। ये वे शिक्षक हैं जो ई अटेन्डेंस दर्ज नहीं करा रहे हैं। लोक शिक्षण इसके लिए तैयारी कर रहा है।
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा यह तैयारी की जा रही है कि जो शिक्षक इस मोबाइल-आधारित ई-अटेंडेंस प्रणाली का इस्तेमाल नहीं करेंगे, उनकी सीआर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। प्रदेश भर में 94,000 स्कूलों में कार्यरत 3.5 लाख शिक्षकों को अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से हाजिरी दर्ज करनी है।
जबकि अभी ऐप पर करीब एक लाख शिक्षक हैं। ढाई लाख बाहर हैं। इनमें कई शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर दफ्तरों में हैं। ऐसे में इसके दायरे में वे शिक्षक आएंगे जो स्कूल जा रहे हैं। इनकी संख्या करीब दो लाख है।
शिक्षकों की सीआर उनके करियर और पदोन्नति के लिए जरूरी है। ऐसे में उनके कॅरियर पर ई हाजिरी असर डालेगी। इस मामले में शिक्षकों ने विरोध दर्ज कराया है शिक्षक संगठन के उपेन्द्र कौशन ने बताया तकनीकी खामियों का भार शिक्षकों पर डाला जा रहा है।