Workers Minimum Wages Increase : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार के श्रम विभाग की ओर से वेतन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।
Workers Minimum Wages Increase :मध्य प्रदेश के 21 लाख श्रमिकों को होली से पहले वेतन में बढ़ोत्तरी का तोहफा दिया गया है। श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में 1625 से 2434 रुपए हर महीने बढ़ोतरी की गई है।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार के श्रम विभाग की ओर से वेतन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। मार्च 2024 के फैसले के अनुपालन में यह आदेश दिया गया है।
बता दें कि न्यूनतम वेतन सलाहकार बोर्ड ने नवंबर 2019 में श्रमिकों के वेतन में 25% वृद्धि की अनुशंसा की थी। इस अनुशंसा को सरकार ने 1 अप्रैल 2024 से लागू किया था। श्रमिकों को अप्रैल 2024 में बढ़ा हुआ वेतन मिला था। इसके बाद मध्यप्रदेश टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन ने वेतनवृद्धि की अधिसूचना को इंदौर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट का स्टे होने से बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिल रहा था। 3 दिसंबर 2024 को स्टे हटा दिया गया था।