मध्यप्रदेश में अवैध परिवहन को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जा रही है।
मध्य प्रदेश में अवैध खनिज परिवहन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी है कि एमपी में अवैध खनिज परिवहन(Illegal Mineral Transportation) पर नियंत्रण के लिए एआई आधारित 41 ई-चेकगेट स्थापित की जाएगी। साथ ही प्रदेश की सभी 7 हजार खदानों को जियो टैग किया गया है। पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत यह काम शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश में अवैध परिवहन(Illegal Mineral Transportation) को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जा रही है।पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत इसके लिए महत्वपूर्ण मार्ग के 4 स्थानों पर ई-चेकगेट की स्थापना कर काम को शुरू कर दिया गया है। दिसंबर महीने तक निर्धारित सभी ई-चेकगेट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
बता दें कि इन ई-चेकगेटों पर वेरीफोकल कैमरा, आरएफआईडी लीडर, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर की मदद से खनिज परिवहन में संलग्न वाहनों की जांच की जाएगी। साथ ही अवैध परिवाह की निगरानी करने के लिए राजधानी भोपाल में कमांड और कंट्रोल सेंटर और जिला भोपाल और रायसेन में जिला कमांड सेंटर स्थापित किए गए है।