MP News : राजधानी भोपाल सहित प्रदेश 9 हजार स्कूल पर ताले लग सकते हैं। ये वे स्कूल हैं जिन्होंने मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया। इन स्कूलों में करीब पांच लाख बच्चे दर्ज हैं।
MP News : राजधानी भोपाल सहित प्रदेश 9 हजार स्कूल पर ताले लग सकते हैं। ये वे स्कूल हैं जिन्होंने मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया। इन स्कूलों में करीब पांच लाख बच्चे दर्ज हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने मान्यता नवीनीकरण के लिए मापदंड में बदलाव किया है। इन मापदंडों को स्कूल पूरा नहीं कर पा रहे हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र से कक्षा एक से आठ तक मान्यता(School Recognition Renewal) दी जाती है। प्रदेश में 34 हजार प्राइवेट स्कूल हैं। इनमें से अधिकांश की मान्यता 31 मार्च को खत्म हो रही है। इनमें 26 हजार प्रदेश सरकार से जुड़े हैं। इनमें से 16316 स्कूल मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन कर चुके हैं।
मापदंडों के चलते नौ हजार स्कूल अब तक आवेदन नहीं कर पाए। जबकि 7 फरवरी आवेदन की अंतिम तारीख है। संशोधन को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालक दो बार मांग उठा चुके हैं। लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ।
मान्यता नवीनीकरण(School Recognition Renewal) के राज्य शिक्षा केन्द्र ने पहले 31 जनवरी अंतिम तारीख तय की थी। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र हरजिंदर सिंह ने इसे बढ़ाकर 7 फरवरी कर दिया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह के मुताबिक किराएनामे का नियम लगा स्कूलों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी। मान्यता नियम जटिल हो गए हैं। इसका असर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों पर ज्यादा है। इसमें बदलाव के गुरुवार को निजी स्कूल संचालकों ने धरने की चेतावनी दी है।