Administration Bulldozer Action : शहर के पंचशील नगर इलाके में स्थित बदमाश तंजील उर्फ शूटर का घर पर शनिवार को प्रशासन का बुल्डोजर चला। एक दिन पहले प्रशासन ने उसकी दुकान भी सील की थी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
Administration Bulldozer Action : पिछले दिनों मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) की राजधानी भोपाल में स्थित सेंट्रल जेल ( Bhopal Central Jail ) के बाहर हुई भाजपा नेता की हत्या ( BJP Leader Murder ) के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश तंजील अहमद ( History sheeter Tanjil Ahmed ) के खिलाफ भोपाल प्रशासन ( bhopal administration ) ने बड़ा एक्शन लेते हुए उसका अवैध मकान गिरा दिया है।
बता दें कि, शनिवार की सुबह करीब 9 बजे जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम पंचशील नगर स्थित बदमाश के मकान पर पहुंची और अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। इस मौके पर भारी पुलिसबल तैनात रहा। यहां ये भी बता दें कि एक दिन पहले ही प्रशासन ने आरोपी की दुकान भी सील की थी।
आपको बता दें कि बीते 17 मई की शाम सुरेंद्र कुशवाहा नामक युवक की भोपाल सेंट्रल जेल के बाहर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि, मामले में तंजील अहमद उर्फ शूटर को भी आरोपी बनाया गया है। हालांकि, आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से फरार है।
मामले को लेकर एसडीएम टीटीनगर अर्चना शर्मा का कहना है कि शहर के पंचशील नगर में आमजन से प्राप्त शिकायतों के आधार पर आदतन बदमाश तंजील अहमद की दुकान सील की गई है। उसकी संलिप्तता एक हत्या में भी संदिग्ध है। वो पंचशील नगर में आवासीय भूखंड पर बिना किसी अनुमति के व्यवसायिक गतिविधि संचालित कर रहा था।