भोपाल

एमपी में 5 दिनों से ठप पड़ा प्रशासनिक कामकाज, खराब हुआ ई-ऑफिस सिस्टम

E Office- मध्यप्रदेश में पिछले 5 दिनों से प्रशासनिक कामकाज ठप पड़ा है। अफसरों-कर्मचारियों के पास कोई काम ही नहीं है।

less than 1 minute read
Sep 17, 2025
Administrative work stalled in MP for 5 days due to e-office system failure

E Office- मध्यप्रदेश में पिछले 5 दिनों से प्रशासनिक कामकाज ठप पड़ा है। अफसरों-कर्मचारियों के पास कोई काम ही नहीं है। प्रदेश में लागू ई-ऑफिस सिस्टम के खराब हो जाने के कारण यह स्थिति बनी है। इसका मंत्रालय पर सर्वाधिक असर देखा जा रहा है हालांकि प्रदेशभर के सभी विभाग प्रभावित हुए हैं। बताया जा रहा है कि ई-ऑफिस सिस्टम का सर्वर लोड नहीं उठा पा रहा है जिससे काम अचानक बंद हो जाता है। पुलिस विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण विभागों में कार्यालयीन काम बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। शुक्रवार से प्रारंभ हुई खराबी बुधवार दोपहर तक पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो पाई है।

ई-ऑफिस सिस्टम के ठप हो जाने से मंत्रालय सहित प्रदेशभर के 52 विभागों में कामकाज बंद से है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण सिस्टम खराब है। दिक्कत आने के बाद शुक्रवार को कुछ सुधार किया गया था लेकिन सोमवार को सिस्टम सुबह से ही ठप हो गया। ऑफिसों में अधिकारी, कर्मचारी खाली बैठे रहे।

ये भी पढ़ें

एमपी के 18 जिलों के किसानों को मालामाल कर देगा 2050 करोड़ का यह प्रोजेक्ट

शुक्रवार को अधिकारियों, कर्मचारियों को सोमवार सुबह तक ई-ऑफिस सिस्टम बंद रहने की सूचना दी गई थी। इसकी वजह मेंटेनेंस बताई गई थी लेकिन ई-ऑफिस अभी तक चालू नहीं हो सका है। इधर सामान्य प्रशासन विभाग के अफसरों का कहना है कि ई-ऑफिस सिस्टम चालू तो है पर बेहद धीमा होने से कोई काम नहीं हो पा रहा है। यह बात भी सामने आई कि सिस्टम में वर्किंग ऑवर में खराबी आती है जब सबसे ज्यादा लोड रहता है। सुबह और शाम के समय ई-ऑफिस सिस्टम कुछ ठीक चलता है।

ई-ऑफिस सिस्टम 1 जनवरी से लागू किया

बता दें कि प्रदेश में ई-ऑफिस सिस्टम 1 जनवरी से लागू किया गया था। पेपरलेस वर्किंग का लक्ष्य बताकर प्रदेश के सभी विभागों, संभागों, जिलों में इसी सिस्टम से काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

एमपी में बनेंगी चार नई सड़कें, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

Published on:
17 Sept 2025 05:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर