भोपाल

एमपी में कांग्रेस के बड़े नेता का निधन, पार्टी में शोक, राजमहल से निकलेगी अंतिम यात्रा

Ajay Shah मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन हो गया है।

less than 1 minute read
Aug 30, 2024
Ajay Shah brother of Forest Minister Vijay Shah and father of Timarni Congress MLA Abhijeet Shah passed away

Ajay Shah brother of Forest Minister Vijay Shah and father of Timarni Congress MLA Abhijeet Shah passed away मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन हो गया है। वरिष्ठ बीजेपी नेता और प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह के भाई और टिमरनी के कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के पिता अजय शाह का शुक्रवार को निधन हो गया। मकड़ाई रियासत के राजा अजय शाह का इंदौर में इलाज के दौरान देहांत हुआ। वरिष्ठ कांग्रेसी के निधन पर पार्टी हल्कों में शोक छा गया। स्वर्गीय अजय शाह आदिवासियों की सिराली मकड़ाई रियासत से जुड़े थे।

मकड़ाई की पूर्व रियासत के राजा अजय शाह ने इंदौर के एक अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। राजा अजय शाह टिमरनी के कांग्रेसी विधायक अभिजीत शाह और खुदिया के सरपंच राहुल शाह के पिता हैं। मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. विजय शाह उनके भाई हैं। विजय शाह के अलावा उनके भाई धनंजय शाह पुलिस अफसर हैं जबकि एक अन्य भाई टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह हैं।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार राजा अजय शाह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। इंदौर में शुक्रवार को इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही टिमरनी सिराली मकड़ाई क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।

वरिष्ठ नेता अजय शाह के निधन से प्रदेश कांग्रेस में भी शोक छा गया। वे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके थे।
अंतिम दर्शन के लिए अजय शाह का शव राजमहल खुदिया लाया जा रहा है। कल सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार मकड़ाई में किया जाएगा। टिमरनी के विधायक अभिजीत शाह ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पिता के दुखद निधन की जानकारी दी।

Updated on:
30 Aug 2024 03:05 pm
Published on:
30 Aug 2024 02:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर