Corona Update : कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एमपी में भी नए वेरिएंट ने पांव पसारना शुरु कर दिए हैं। हालात ये हैं कि, लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है।
Corona Update : देशभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश में भी इस नए वेरिएंट ने पांव पसारना शुरु कर दिए हैं। हालात ये हैं कि, यहां लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। ऐसे में सरकार जल्द कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर सकती है। संभवत: सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी हो सकती है।
दरअसल, गाइडलाइन जारी नहीं होने के कारण सरकारी अस्पतालों में अब तक कोविड की जांच शुरू नहीं की जा सकी है। जबकि, हकीकत ये है कि, बीते 6 दिनों के दौरान विशेषकर इंदौर में कोविड के 13 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है। यह संकेत करता है कि कोविड के मामलों में अभी भी वृद्धि हो रही है। इसलिए सावधानी के साथ साथ सतर्कता बरतना जरूरी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 मई तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3395 हो गई है। बीते 24 घंटे में 685 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 1,435 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।