Allergic Conjunctivitis : जिलेभर में जारी बारिश के बीच राजधानी में स्थिति जिला जेपी में हर रोज 30 मामले एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस के सामने आ रहे हैं। चिकित्सकों की मानें तो बारिश के साथ आंकड़े और बढ़ेंगे। जानें सावधानी..।
Allergic Conjunctivitis : मौसमी बारिश ने राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में गर्मी से राहत तो दी है। लेकिन, आंखों से जुड़ी बीमारियों में खासा बढ़ोतरी कर दी है। राजधानी के जेपी अस्पताल की ओपीडी में हर दिन लगभग 150 आंख के मरीजों में से 30 से अधिक एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस (आंखों की एलर्जी) से पीड़ित हैं। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार बारिश होने के साथ मरीजों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।
चिकित्सकों ने कहा है कि, स्कूल जाने वाले बच्चों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इस बीमारी की संभावना अधिक है। इसलिए आंखों की विशेष देखभाल बेहद जरूरी है। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि, आंखों में किसी भी तरह के लक्षण महसूस होने पर नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करें और आंखों को बार-बार छूने से बचें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
जेपी अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.निशा मिश्रा का कहना है कि, बरसात के मौसम में हवा में नमी और धूलकणों की मात्रा काफी बढ़ जाती है। यह स्थिति आंखों में एलर्जी और संक्रमण को बढ़ावा देती है। आंखों में लगातार खुजली, लालिमा, पानी आना और जलन एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस के सामान्य लक्षण हैं।