
सावन का तीसरा सोमवार आज (Photo Source- Patrika)
Sawan Third Somwar 2025 : सावन माह के तीसरे सोमवार पर एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शिव भक्ति का उत्साह देखने को मिल रहा है। तीसरे सावन सोमवार पर शहर के अनेक शिवालयों में कांवडियों द्वारा नर्मदा से लाए पवित्र जल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जा रहा है। इसके साथ ही कहीं सहस्त्रधारा अभिषेक किया जा रहा है तो कहीं फूल बंगले में भगवान को विराजमान किया जा रहा है।
नर्मदापुरम, बुदनी से कांवड़ में जल लेकर कांविड़यों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार सुबह से ही कांवड़ यात्राएं पहुंचना शुरु हो गई हैं। इसी के साथ शहर के अलग-अलग स्थानों से कांवड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं। इस तरह कांवड़ के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह-जगह पौधरोपण भी रास्ते में कांवड़ियों द्वारा किये जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
-सेवा का संकल्प समिति-700
-पशुपतिनाथ नेपाली समाज-310
-हिंदू क्रांति मंच-151
-प्रांतीय राजपूत समाज-150
-ग्वाल बाबा सेवा समिति-101
पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा की ओर से बुदनी घाट नर्मदापुरम से भोपाल तक कांवड़ यात्रा निकाली गई। इसमें 300 से अधिक कांवड़िए शामिल हुए। यात्रा का रविवार दोपहर में भोपाल में प्रवेश हुआ। गणेश मंदिर हबीबगंज से ये कांवड़ यात्रा पशुपतिनाथ मंदिर पहुंची। यहां सोमवार सुबह भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक होने जा रहा है।
Published on:
28 Jul 2025 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
