भोपाल

एमपी में विवादित ऐलान, इस नेता को जूते मारने वाले को मिलेंगे 5 लाख रुपए

RANA SANGA CONTROVERSY ऐसा करनेवाले को बाकायदा 5 लाख रुपए बतौर इनाम देने का ऐलान भी किया।

2 min read
Mar 23, 2025
Announcement of Rs 5 lakh for hitting SP MP Ramjilal Suman with shoes

RANA SANGA CONTROVERSY मध्यप्रदेश करणी सेना ने बड़ा ऐलान किया है। राणा सांगा पर विवादित बयान के बाद भड़के करणी सेना के पदाधिकारियों ने न केवल समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का जोरदार विरोध किया बल्कि उनका मुंह काला कर जूते मारने की भी घोषणा की। ऐसा करनेवाले को बाकायदा 5 लाख रुपए बतौर इनाम देने का ऐलान भी किया। सुमन की टिप्पणी पर प्रदेशभर में राजपूत समाज के लोग आक्रोश जता रहे हैं।

सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में यह विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि "भाजपा वालों का तकिया कलाम बन गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है…मैं यह जानना चाहता हूं कि बाबर को आखिर लाया कौन? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था…

सपा सांसद के इस बयान के बाद देश के साथ ही एमपी में भी सियासत गरमा गई है। राजपूत समाज ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राजपूत समाज ने राणा सांगा द्वारा बाबर को बुलाने की बात को सरासर गलत और भ्रामक बताया है।

राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने कहा, राणा सांगा द्वारा बाबर को लेकर आने की बात तथ्यात्मक रूप से पूरी तरह गलत है। राणा सांगा तो बाबर के खिलाफ लड़े थे। हमारे पूर्वजों ने विदेशी आक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार लड़ाइयां लड़ी जिसका हमें गर्व है। ऐसे बयान देने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राणा सांगा जैसे वीर राजा के बारे में गलत बयान देनेवालों को संसद में बैठने का जरा भी हक नहीं है। हम राष्ट्रपति से अपील करते हैं कि सुमन को सदन से निष्कासित कर पाकिस्तान पहुंचा दिया जाए।

करणी सेना ने सपा सांसद के विरोध में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसके साथ ही अहम ऐलान करते हुए कहा कि जोभी व्यक्ति सपा सांसद सुमन का मुंह काला कर उन्हें जूते मारेगा, उसे 5 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। मध्यप्रदेश करणी सेना के अध्यक्ष के इस ऐलान के बाद राज्य में सियासत में और गरमी बढने की आशंका जताई जा रही है।

Updated on:
23 Mar 2025 08:27 pm
Published on:
23 Mar 2025 08:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर