7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के उज्जैन में जमीन अधिग्रहण से गुस्साए किसान, बीजेपी विधायक का पुतला फूंका

MLA Anil Jain - मध्यप्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ 2028 के लिए किसानों की जमीन ली जा रही है।

2 min read
Google source verification
Angry farmers burnt effigy of BJP MLA in Ujjain over land acquisition

Angry farmers burnt effigy of BJP MLA in Ujjain over land acquisition

MLA Anil Jain - उज्जैन में सिंहस्थ 2028 के लिए किसानों की जमीन ली जा रही है। पूर्व में​ किसानों से सिंहस्थ के लिए 5-6 महीनों के लिए जमीन ली जाती थी लेकिन अब ​कुछ किसानोें को स्थायी अधिग्रहण के नोटिस जारी किए गए हैं। इससे किसान परेशान हो उठे हैं। यह मामला विधानसभा में भी गूंजा और अब गुस्साए किसान सड़क पर उतर आए हैं। किसानों ने क्षेत्र के विधायक का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका।

उज्जैन में सिंहस्थ के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। आलोट के बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने इस मामले में किसानों के समर्थन में विधानसभा में अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए। इसपर पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है।उज्जैन उत्तर के बीजेपी विधायक का पुतला जलाया

जमीन अधिग्रहण के मामले में एक अन्य बीजेपी विधायक से किसान नाराज हो गए हैं। उज्जैन उत्तर के बीजेपी विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा का किसान विरोध कर रहे हैं। किसानों ने विधायक जैन के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए उनका पुतला जलाया। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा किसानों की जमीन अधिग्रहण का समर्थन कर रहे हैं। इससे किसान उनसे नाराज हैं। उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में ही गुस्साए किसानों ने विधायक अनिल जैन का पुतला फूंक दिया।

किसानों ने विधायक जैन को दलाल बताकर पुतला फूंका
उज्जैन में सिंहस्थ भूमि अधिग्रहण को लेकर एक ओर अफसर जहां किसानों को समझाइश दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर नाराज किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। अफसरों ने शनिवार को किसानों के साथ बैठक ली जिसके बाद कुछ किसानों ने विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा का कार्तिक मेला प्रांगण में पुतला जला दिया। गुस्साए किसान विधायक पर दलाल होने का आरोप लगा रहे थे क्योंकि उन्होंने विधानसभा में इसे लेकर भाषण दिया है। हालांकि विधायक का पुतला किसने जलाया, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई।

विधायक का पुतला जलने की बात सामने आई तो प्रशासन में खलबली मच गई । महाकाल थाने के टीआइ नरेंद्र परिहार ने कहा कि हमें नहीं पता किसका पुतला फूंका है। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी है। फिलहाल इस संबंध में किसी पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।