APEX BANK : 15 अगस्त की शाम से हैक हुआ सर्वर, कई घंटों बाद भी नहीं हुआ ठीक..अपेक्स बैंक मध्यप्रदेश सर्च करने पर लिखा आ रहा सर्विस अनवेलबल..।
APEX BANK : मध्यप्रदेश में अपेक्स बैंक का सर्वर हैक हो गया है और इसके कारण मध्यप्रदेश के लाखों किसानों का डाटा चोरी होने का खतरा बना हुआ है। बैंक प्रबंधन ने पुलिस के सर्वर हैक होने की सूचना दे दी है। बताया गया है कि 15 अगस्त की दोपहर तक अपेक्स बैंक की वेबसाइट खुल रही थी लेकिन शाम 5-6 के बीच साइट को हैक कर लिया गया जिसके बाद से साइट खुलना बंद हो गई। साइक एक्सपर्ट्स को इस तरह की जानकारी मिली है कि इस हैकिंग का बांग्लादेश से कनेक्शन हो सकता है।
बताया गया है कि अपेक्स बैंक का सर्वर हैक होने के बाद शुरूआत में वेबसाइट खोलने पर उसमें 'हैक्ड बाय द रजाकार हीरोज' लिखा आ रहा था। जिसके कारण हैकिंग का कनेक्शन बंग्लादेश से होने का शक जताया जा रहा है। पता चला है कि रजाकार एक फारसी शब्द है, जिसका अर्थ स्वयंसेवक होता है। बांग्लादेश सरकार पाकिस्तानी सेना के सभी सहयोगियों को रजाकार कहती है। हाल ही में बांग्लादेश में जो घटनाएं हो हुई हैं उनमें भी रजाकार शब्द का इस्तेमाल होना सामने आया है। फिलहाल साइबर एक्सपर्ट्स इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं सर्वर किसने और कहां से हैक किया है?
अपेक्स बैंक में मध्यप्रदेश के लाखों किसानों, सोसायटी और ग्रह निर्माण समितियों से संबंधित डाटा है। वेबसाइट के हैक होने के कारण इस डाटा के चोरी होने का खतरा बना हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि साइबर टीम बेवसाइट को लेकर पड़ताल कर रही है. इसे लेकर सायबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई गई है, जल्द ही वेबसाइट को ठीक कर लिया जाएगा।