Itarsi-Nagpur fourth rail line: भोपाल से इटारसी होकर नया फ्रेट कॉरिडोर करने का प्रस्ताव केंद्र की ओर से मंजूर कर लिया गया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा इन शहरों में करने वाले उद्यमियों को मिलेगा।
MP News:भोपालसे इटारसी होकर नया फ्रेट कॉरिडोर करने का प्रस्ताव केंद्र की ओर से मंजूर कर लिया गया है। इसका सबसे ज्यादा फायदा इन शहरों में करने वाले उद्यमियों को मिलेगा। बीना से भोपाल होकर इटारसी जाने वाले इस कॉरिडोर के शहरों में कच्चा और तैयार माल तेजी से आयात निर्यात किया जा सकेगा।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेल यातायात को आधुनिक बनाने और माल और यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने बीना से भोपाल-इटारसी होकर नागपुर तक चौथी रेल लाइन(Itarsi-Nagpur fourth rail line) बिछाई जाएगी। हाल ही में इटारसी से नागपुर के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने की योजना को केंद्रीय मंत्री परिषद ने स्वीकृति प्रदान की है। इसके पूर्व रेलवे द्वारा बीना से भोपाल होकर इटारसी तक चौथी रेल लाइन बिछाने की घोषणा की जा चुकी है।
भोपाल रेल मंडल प्रशासन ने बीना से इटारसी तक बिछाई जाने वाली चौथी रेल लाइन(Itarsi-Nagpur fourth rail line) के लिए सर्वे करवाने की घोषणा भी कर दी है। इस परियोजना से ट्रेनें औसतन 160 किमी प्रति घंटे की रतार से चलाई जाने लगेंगी, साथ ही मप्र और महाराष्ट्र के बीच व्यापारिक, औद्योगिक और यात्री आवागमन को भी नई रतार मिलेगी।