भोपाल

शर्मनाक, विवाद के दौरान युवती की टीशर्ट उतारने की कोशिश

बागमुगालिया में रहने वाले दो परिवारों में हुए विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुंची युवती के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और अश्लील हरकत करने का केस दर्ज किया है।

less than 1 minute read
Jan 28, 2025
Bhopal Crime News

Crime News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मामूली विवाद में एक युवती के साथ बदसलूकी करते हुए आरोपी ने उसकी टीशर्ट को खींचकर उतारने की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और अश्लील हरकत करने का केस दर्ज किया है।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि भोपाल(Bhopal) के बागमुगालिया में रहने वाले दो परिवारों में हुए विवाद के दौरान बीच बचाव करने पहुंची युवती के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और अश्लील हरकत करने का केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट का केस दर्ज कराया गया है। बागसेवनिया पुलिस ने बताया कि बागमुगालिया में रहने वाले दो परिवारों के बीच नाली बनाने को लेकर विवाद होता रहता था। इसी बात पर रविवार को दोनों परिवारों में बहस हो गई।

युवती के साथ अश्लील हरकत

महिलाओं में विवाद इतना बढ़ गया कि झूमाझटकी होने लगी। इस दौरान अपने चाचा-चाची के साथ खड़ी 24 वर्षीय युवती के साथ आरोपी कान्हा संकत ने अश्लील हरकत की। झूमाझटकी के दौरान आरोपी ने पीड़िता की टीशर्ट को खींचकर उतारने की कोशिश की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरतार कर कोर्ट में पेश किया।

Published on:
28 Jan 2025 09:46 am
Also Read
View All

अगली खबर